सभी स्कूलों में स्थित कंप्यूटर लैब में उपस्थिति

आल राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक संघ के सभी शिक्षक साथियों ने आपस में चर्चा करके निर्णय लिया कि इस वैश्विक आपदा में हमें भी सहयोग करना चाहिए ।इसके लिए राज्य की सभी स्कूलों में स्थित कंप्यूटर लैब में उपस्थिति देकर कंप्यूटर संबंधी कार्य जिसमें कोरोना से संबंधित सूचना व प्रशासन के कम्प्यूटर सम्बन्धित कार्य पूरा कर सहयोग करें। आल राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक संघ के अजमेर संभाग अध्यक्ष और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान लेबर सेल लोजपा मयूर कच्छावा ने बताया की हमारा यह सहयोग निशुल्क रहेगा। अभी हाल ही में बीकानेर में जिला कलेक्टर महोदय द्वारा कंप्यूटर लैब व्यवस्थित एवं तैयार रखने के आदेश किए व कर्मचारी लैब में उपस्थित रहे परन्तु वर्तमान में स्कूलों में कम्प्यूटर समबन्धित कार्य करने के लिए अनुदेशक अथवा शिक्षक नहीं है इसलिए हम पूर्व में कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षक निशुल्क सेवाएं देना चाहते है क्योंकि प्रशासन को कोई भी सूचना अपडेट करनी हो तो नजदीकी कंप्यूटर लैब पर जाकर कार्य पूरा कर सके। मयूर कच्छावा ने बताया की कलेक्टर महोदय के इस निर्णय को देखते हुए हमने मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन प्रेषित कर निवेदन किया कि हम इस आपदा की घड़ी में राज्य के समस्त कम्प्यूटर शिक्षक निशुल्क सेवाएं देकर आपदा में भागीदार बन सके।

मयूर कच्छावा
अजमेर संभाग अध्यक्ष, आल राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक संघ
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान लेबर सेल लोजपा
मो 9252256860

error: Content is protected !!