ऑनलाइन वीडियो चैलेंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ

सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर द्वारा लॉक डाउन में ऑनलाइन लॉक डाउन वीडियो चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की लॉक डाउन के चलते सभी बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषो द्वारा अभी घर पर रहते हुए नयी नयी गतिविधिया सीखी जा रही है। लोग अपनी गायन, वादन, अभिनय एवं कुकिंग सम्बन्धी कई प्रकार की रुचियों को पूरा कर रहे हैं। लोगों की इन्ही गतिविधियों को यादगार बनाने के लिए संस्था द्वारा एक पारिवारिक ऑनलाइन वीडियो चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रा रहा है। चूँकि अभी अधिकतर लोग ऑनलाइन गतिविधियों में लिप्त है अतः प्रतियोगिता का उदेश्य इस लॉक डाउन के वक्त सभी का ऑनलाइन हल्का फुल्का व्यंगात्मक एवं क्रियात्मक मेल मिलाप है।

संयोजक यतीश अग्रवाल एवं प्रवेश मित्तल ने बताया की प्रतियोगिता में कोई आयु सिमा नहीं राखी गयी है। चूँकि ये एक पारिवारिक और हास्य के उद्येश्य एवं रचन शीलता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित प्रतियोगिता है इस लिए इसमें भेजे जाने वाले वीडियो में परिवार के कम से कम २ सदस्यों का दिखना अनिवार्य होगा। वीडियो की अधिकतम समय सींमा 30 मिनट रहेगी जो की संस्था के 7665533228 नम्बर पर या ईमेल आई डी [email protected] पर भेजे जा सकते हैं। प्राप्त हुए वीडियो में से संस्था द्वारा चुने हुए वीडियो को संस्था के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा तथा जिन प्रथम 5 वीडियो को जनता द्वारा सबसे अधिक लाइक किया जायेगा उन्हें पारितोषित प्रदान किया जायेगा। वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल रहेगी।

प्रतियोगिता में श्री अग्रवंशज युवा शाखा एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा का सहयोग रहेगा।

मनीष गोयल 9928086468
देवेंद्र गुप्ता 9414003828

error: Content is protected !!