सिन्धु भवन में वैसाख चांद उत्सव मनाया

पूज्य सिन्धी पंचायत संस्था, पंचशील नगर के तत्वधान में चांद उत्सव पर घर घर में झूलेलाल भगवान की स्तुति करके कॉरॉना में मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई।
पंचशील सिंधु भवन के अध्यक्ष राधा किशन आहूजा ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव मनोज मेंगानी, शोभराज विधानी, कमला विधानी, कंचन हरवानी ने झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल भगवान की आरती और पल्लव अरदास करके विश्व को कॉरोना मुक्त करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर सिंधु भवन के उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, अजित मुलानी, कमल मोतियानी, टेक चंद गोडवानी, मुकेश आहूजा ने सिन्धी समाज के सभी बंधुओ से चांद उत्सव पर अपने घरों में ही झूलेलाल भगवान की स्तुति करने का आव्हान किया।

*सिंधु भवन ने की 101 परिवारों की मदद*
पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर के तत्वाधान में पंचशील यू आईटी कॉलोनी, गणेश गुवाड़ी, लोहार बस्ती, भैरू वाड़ा क्षेत्रों के जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया।
दुबई निवासी श्री नरेश भागचंदानी के सहयोग से सिंधु भवन के राधा किशन आहूजा, मोहन चेलानी, मनोज मेंघानी, शोभराज विधानी, अजित मुलानी, मुकेश आहूजा, प्रकाश मुलानी, भगवान वरलानी ने पंचशील क्षेत्र में 101 गरीब परिवारों को राशन सामग्री में आटा, दाले, तेल, मिर्च मसाले, आदि के पैकेट वितरित किए।

राधा किशन आहूजा
अध्यक्ष

error: Content is protected !!