दिव्यांगों को बताएं कोरोना से बचाव के उपाय

कोविद-19 बीमारी के तहत राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान एवं सी.बी .आर.एफ द्वारा संचालित दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम के अतेर्गत पीसांगन ब्लॉक के15 गाँव(दौराई, सोमल्पुर, डूमाडा, अम्बा मसिनिया, भावता, डोडियाना, मकरेडा, सराधना, केसरपुरा, अर्जुनपुरा, मांगलियावास,राजगढ ,रामपुरा डाबला) में 455 दिव्यांगजनों तक घर बैठे संस्था द्वारा राशन किट व मास्क का वितरण कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा है इसके साथ दिव्यांग बच्चों को होम बेस गतिविधि जिसके माध्यम बच्चों का शाररिक व मानसिक विकास होता है विडियो कॉल के माध्यम से निरंतरता से कराई जा रही है इस लॉक डाउन के अतेर्गत सभी दिव्यांगजनों को लॉक डाउन का पालन करने व किसी भी प्रकार की अफवा से बचने व साथ ही कोरोना बीमारी से बचाव के तरीको, मानसिक तनाव को कम करने के लिए विडियो कॉल के माध्यम से संस्था कार्यकर्ता द्वारा जागरूक किया जा रहा है इसके साथ सभी दिव्यांगजनों के परिवारों में किसी को कोई भी बीमारी होने की अवस्था में डॉ के जाने की सलाह दी जा रही है व नियमित विडियो कॉल व कॉल के माध्यम से यह ध्यान रखा जा रहा है कोई बीमार तो नही है दिव्यांगजनों को निकट स्वास्थ कर्मियों के नंबर भी दिए जा रहे है
संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन.शर्मा के अनुसार कोरोना बीमारी व लॉक डाउन के चलते दिव्यांगजन को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए संस्था प्रतिबद्ध है संस्था कार्यकर्ता द्वारा नियमित फ़ोन कॉल व विडियो कॉल के माध्यम से दिव्यांगजनों व उनके परिवारों की हर समस्या का समाधान किया जा रहा है स्थिति सामान्य नही होने तक संस्था द्वारा हर संभव मदद इन तक पहुचाई जाएगी इसके लिया संस्था से सभी 15 गाँव में संस्था का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हुआ है जिसके माध्यम से सभी दिव्यांगजन संस्था से जुड़े हुए है साथ ही हमारे कार्यकर्ता चौबीस घंटे इसकी मदद के तत्पर है

डॉ.एस.एन.शर्मा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर

error: Content is protected !!