राशन सामग्री वितरित की

कोराना महामारी के संकट के समय अजमेर मंडल पर रेल कर्मचारी रेल सेवा के साथ-साथ सामाजिक सेवा भी कर रहे हैं। लोकडाउन व यात्री गाड़ियों का संचालन बंद होने से अजमेर स्टेशन पर जरूरतमंद कुलियों की मदद के मद्देनजर टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा 35 लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई जिसमें आटा, दाल, मसाले व तेल आदि सामग्री शामिल थी।

**कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिये रेलवे का निर्णय*
*सभी यात्री रेलसेवाओं का संचालन अब 17 मई तक बंद**

रेलवे ने देश में कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुये सभी यात्री रेलसेवाओं के संचालन के रद्दीकरण की अवधि को आगे बढाते हुये अब दिनांक 17.05.2020 तक सभी यात्री रेलसेवाओं के संचालन को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार-
1. प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस, इंटरसिटी, प्रीमियम ट्रेने तथा सभी सवारी गाडियां अब दिनांक 17.05.2020 के 24.00 बजे तक रद्द रहेगी।
2. देश के विभिन्न भागो में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिये मालगाडियों/पार्सल स्पेशल रेलसेवाआें का संचालन जारी रहेगा।

*बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार*

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 06 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियां, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।
गाडी सं. 00901, बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेशल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस की संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 04.05.2020, 06.05.2020, 08.05.2020, 10.05.2020, 12.05.2020 व 14.05.2020 तक कर दी गई है।
इसी प्रकार गाडी सं. 00902, लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा लुधियाना की संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 06.05.2020, 08.05.2020, 10.05.2020, 12.05.2020, 14.05.2020 व 16.05.2020 तक कर दी गई है।
इस पार्सल स्पेशल सेवा का वापी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, मेहसाना, फालना, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, अम्बाला, लुधियाना स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
उपरोक्त रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!