कर्फ्यू क्षेत्र में व्यापार के लिए ढील ना मिलने से व्यापारियो में रोष

प्रशासन द्वारा दिये गए आदेश में अन्य संक्रमण मुक्त क्षेत्र ना शामिल किए जाने अनेक व्यापारिक संघठनो ने रोष जाहिर किया।
अहाता मोहल्ला व्यापार संघ के प्रवक्ता मनीष गुवालानी ने बताया की गत दिवस में प्रशासन से
अहाता मोहल्ला -खारी खुई, आशा गंज, कैसर गंज, पड़ाव आदि कई बाज़ारो के प्रतिनिधियों ने मांग की थी उनके क्षेत्र को भी कर्फ़्यू मुक्त कर व्यापार साँचा6की अनुमति दी जाए।
परंतु आज प्रशासनिक आदेश में उक्त किसी बाजार को राहत नही फि गई है। अहाता मोहल्ला खरो खुई व्यापार संघ के अध्यक्ष अश्विन शास्त्री ने बताया कि आज लॉक डाउन को 55 दिन हो गए है और कर्फ्यू क्षेत्र में व्यापार ठप्प पड़ा है, जबकि क्षेत्र में कोई भी संक्रमित 25 दिन में माही पाया गया है।
पड़ाव के ललित तीर्थाणी ने कहा किराना व्यपारियो की हालात को देखते हुए प्रशासन को कर्फ्यू में कुछ ढील बरतनी चाहिए जिससे शहर में आवश्यक चीजो की पूर्ति हो सके।
डिग्गी प्लाजा एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन बालाणी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में प्रशासन सकती तो कर रहा है पर व्यापारियो की परेशानी नही समझ रहा।
आशागंज से जयकिशन लखयाणी, तेजभान लखयाणी व भांग बावड़ी व्यापारिक संगठन के सुमित केसवाणी ,डिग्गी बाजार के रंग व्यसायी हितेश बालाणी,
केसरगंज के मनोज मेघाणी, आदि ने भी अपने बाजार खोलने के प्रशासन से अपील की है।
प्रवक्ता
मनीष गुवालाणी
9828103345

error: Content is protected !!