महाराणा प्रताप जन्म जयन्ति समारोह के तहत प्रतियोगिताएं

राष्ट्रीय स्वातंत्र्य संघर्ष के प्रेरणा स्रोत,स्वराष्ट्र स्वधर्म, स्वसंस्कृति के रक्षक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म दिवस परम्परा अनुसार उनकी जन्म तिथि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाते आये हैं जो कि इस वर्ष 25 मई,2020को है । प्रताप तो वस्तुतः प्रातः स्मरणीय है हम प्रतिदिन ऐसे महापुरूष का पुण्य स्मरण करें और प्रेरणा प्राप्त कर भारत के जन जन में राष्ट्र प्रेम और सामाजिक एकता के प्रताप के आदर्श को संस्थापित करें । गत अनेक वर्षों से महाराणा प्रताप समारोह समिति एवं इतिहास संकलन समिति, अजमेर द्वारा संयुक्त रूप से विक्रम संवत की तिथिको ही जयन्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है । इसका कारण वर्तमान व भावी पीढियों को भारत की संस्कृति के साथ जोडे रखना भी है। अतः सभी संस्थायें संयुक्त रूप से, तिथि अनुसार उनकी जन्म जयन्ति धूमधाम से मनायें यही उपयुक्त रहेगा ।
महाराणा प्रताप समारोह समिति द्वारा 25मई को जन्म जयन्ति समारोह मनाने के परिप्रेक्ष्य में कविता/प्रेरक प्रसंग, चित्र निर्माण, लघुकथा लेखन और प्रश्नोत्तर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है ।विजेताओं को पुरस्कृत किया जायगा । प्रश्नोत्तर व्हाटसप पर भेज सकते हैं । दिये मो. न.पर नाम व न॔ लिखा दें।शेष सभी प्रविष्टियाँ दिये गये व्हाटसप नं पर 24 मई तक भेज देवें ।
धर्मेश जैन
अध्यक्ष
डा नवल उपाध्याय
सचिव

error: Content is protected !!