सम्पूर्ण अजमेर को कर्फ्यू मुक्त करने की मांग

राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, सोनिया गांधी बिग्रेड के शहर अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने आज अजमेर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को गोल प्याऊ, नया बाजार से चूड़ी बाजार, पुरानी मंडी, पड़ाव, आर्य समाज मार्ग स्थित केसर गंज सहित संपुर्ण अजमेर शहर को कर्फ्यू से मुक्त करने की मांग की है। केसर गंज व्यापारिक संघ के सचिव जय गोयल ने बताया कि केसरगंज क्षेत्र में गर्मी के सीजन में कूलर, पंखे व एसी का लगभग अरबों रुपये का कारोबार होता है एवं अधिकांश व्यापारी पूर्व में ही माल की खरीद कर लेते हैं ऐसे में यदि उनका स्टॉक नहीं बिका तो करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान हो जाएगा इसलिए भी इस क्षेत्र को कर्फ्यू मुक्त करना जरूरी है। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया की नया बाजार का काफी क्षेत्र खोल दिया गया है ऐसे में गोल प्याऊ, नया बाजार और पुरानी मंडी, चूड़ी बाजार को भी तत्काल कर्फ्यू मुक्त कर बाजार खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। सभी नेताओं ने बताया कर्फ्यू हटाने की मांग जरिये उनके ईमेल, व्हाट्सएप्प पर पूर्व में की गई थी उसी क्रम में सभी ने आज उनके समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन दिया है जिसमे उल्लेख किया है कि कोरोना महामारी के कारण नया बाजार, केसर गंज आदि को भी कर्फ्यूग्रस्त घोषित करके बाज़ार लॉक-डाउन के तहत पूर्णरूप से बंद कर दिया गया है जिनमें अब बेवजह कर्फ्यू लगा रखा है जिसमें न तो कोई कोरोना का मरीज है और जो था उसकी जांच भी नेगेटिव आ चुकी है इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी शहरी क्षेत्रों को कर्फ्यू से मुक्त घोषित करके तत्काल प्रभाव से खोले जाने के आदेश दिए जाएं । सीए विकास अग्रवाल, युवा नेता कमल गंगवाल व केसर गंज व्यापारिक संघ सचिव जय गोयल ने बताया कि नया बाजार, पुरानी मंडी, केसरगंज अजमेर का सबसे पुराना व्यापारिक क्षेत्र है जिसमें अजमेर शहर की लगभग सभी प्रकार की दुकानें मौजूद हैं, बाहरी क्षेत्रों में लगभग सम्पूर्ण बाजार खोल दिये गए हैं, इसलिए इन क्षेत्रों को खोले जाने से व्यापारियों को आर्थिक हानि से बचाया जा सकेगा जिससे व्यापारियों को राहत तो मिलेगी ही बल्कि जिन व्यापारियों ने गर्मी के सीजन का स्टॉक अपने गोदामों में जमा कर रखा है उसके बिकने से भी उन्हें आर्थिक हानि से बचाया जा सकेगा।
सीए विकास अग्रवाल
अध्यक्ष सीए प्रकोष्ठ
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी

error: Content is protected !!