राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

अजमेर दिनांक 21 मई, 2020, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने आज भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पंचशील स्थित राजीव सर्किल में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रधांजलि दी और दो मिनट का मौन रख कर उन्हें याद किया |

गंगवाल व अग्रवाल ने बताया भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने वाले पहले युवा थे इसलिए उन्हें कंप्यूटर क्रान्ति का जनक कहा जाता है | उन्होंने उनके कार्यकाल में बच्चो, युवाओं एवं किसानो के हित में कई कार्य किये जिनसे सभी वर्गों का विकास हुआ और भारत ने विकासशील देश की राह पकड़ी, उनके विचार विकासोन्मुखी थे और वे सदैव विकास की बाते करते थे और जो कहते थे उसे करके दिखाते थे | उन्होंने 18 वर्ष के नौजवानों को मतदान देने का अधिकार दिलाया जिसे भुलाया नहीं जा सकता है |

error: Content is protected !!