राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों को रसद सामग्री वितरित

j k garg
अजमेर 21 मई ( ) संचार क्रान्ति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न
स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस
सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व कॉलेज
शिक्षा के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डॉ जे के गर्ग की ओर से जरूरतमंद
21 परिवारों को रसद सामग्री के किट वितरित किये गए।
इस अवसर पर डॉ जे के गर्ग ने कहा कि 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार देने
का निर्णय करने का साहस करने और भारत में कंप्यूटर क्रांति के जनक राजीव
गांधी थे
उन्होंने कहा कि 80 के शतक के युवा सम्राट राजीव गांधी ने सही कहा था कि
“ कोई भी साम्प्रदायिक अथवा धार्मिक संस्था जो धर्म निरपेक्षता का विरोध
करती हो, या कोई भी राजनीतिक ताकत जो साम्प्रदायिक या धार्मिक हितों का
आसरा लेती हो उसे किसी भी सूरत मै राष्ट्र को कमजोर बनाने की इजाजत नहीं
दी जानी चाहिए”।
डॉ गर्ग ने कहा कि 40 वर्ष की अल्पआयु में ही में राजीव गांधी विशाल
जनादेश से भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बन गये थे | उस चुनाव
में कांग्रेस को 508 में से रिकॉर्ड 401 सीटें प्राप्त हुई थी। स्मरण रहे
कि राजीव गांधी राजनीति में आने के अनिच्छुक थे किन्तु परिस्थितियां ऐसी
बनी कि उन्हें राजनीति में जबरन प्रवेश करना पड़ा। नवंबर 1982 में भारत
में आयोजित एशियाई खेलों के संचालन में उनकी महत्वपूर्ण एवं सराहनीय
भूमिका थी | प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी अपनी माता इंदिरा गांधी
से अधिक व्यावहारिक और उदार थे | राजीव गांधी ने पंजाब समस्या के समाधान
को प्राथमिकता देते हुए 24 जुलाई, 1985 को अकाली दल के अध्यक्ष संत हरचंद
सिंह लोंगोवाल के साथ एक अहम समझौता किया | लालफीताशाही पर लगाम लगाकर और
नीतिगत बदलाव के जरिये उन्होंने निजी क्षेत्र को औद्योगिक और वाणिज्यिक
गतिविधियों के विस्तार की अनुमति दी | कालांतर में यही दिशा 1990 के दशक
में व्यापक आर्थिक उदारवाद और मुक्त व्यापार का आधार बनी जिसे स्व
प्रधानमंत्री नरसिम्हा.राव एवं मनमोहनसिंह ने आगे बढ़ाया |
गर्ग ने कहा कि राजीव गांधी राष्ट्र के लिए कुशल नेता थे जिन्होंने भारत
में ग्रामीण उत्थान का मार्ग खोला, *सच्चे अर्थों में वे संवेदना, मानवता
के नेता थे वह उदासीन, उत्पीड़ित और हाशिये के लोगों के प्रति सहानुभूति
और संवेदनशीलता रखते थे तथा उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि वैश्विक
महामारी कोरोना संक्रमण वायरस की रोकथाम के लिए लगभग 2 माह से लागू
लोकडाउन से पीड़ित लोगों की हम लोग सहायता करें इसीलिए आज स्वर्गीय राजीव
गांधी जी की पुण्यतिथि पर 21 जरूरतमंद परिवारों को रसद सामग्री के किट
वितरित किये गए।*

error: Content is protected !!