जिले में टिड्डी दल ने फिर से पंख पसारे

कल दिनांक 21.05.20 को लगभग सायः 4ः30 बजे 6-7 किलोमीटर लम्बा नया टिड्डी दल नागौर से अजमेर की सीमा में नरवर, उटडा, जाटली, काचरिया, बरना, बालापुरा होता हुआ अंराई पंचायत समिति के दादिया, कटसुरा व भारला गांव में रात्रि पडाव किया।

जिला स्तर पर श्रीमति सपना जैन (पौ.स.) के निर्देषन में कंट्रोल रुम 24ग्7 संचालित हैं। जिसमें श्रीमति अल्का चौधरी, श्री विक्रम जी वर्मा, श्री कैलाषचन्द शर्मा द्वारा कृषको से प्राप्त सूचना एव ंक्षेत्रीय कृषि पर्यवेक्षक से वार्ता कर टिड्डी दल पडाव की सटीक सूचना नियंत्रण दलो को उपलब्ध करवाई गई।

टिड्डी दल का फैलाव क्षेत्र काफी बडा था टिड्डीयो ने कंटीली झाडियो एवं चारागाह में पडाव डाल रखा था। जिला कलेक्टर श्री विष्वमोहन शर्मा के निर्देषन में 25-30 विस्तार कार्मिको ने प्रत्येक टेªक्टर माउंटेड स्प्रेयर एवं फायर ब्रिगेड के साथ व्यक्तिगत रुप से जुडाव रखकर नियंत्रण करने में पहल की। रात्रि करीब 12ः15 बजे से कीटनाषी दवा का छिडकाव प्रांरम्भ किया गया जिसमें 12 टेªक्टर माउंटेड स्प्रेयर, 4 फायर ब्रिगेड द्वारा लेम्बडासायहेलोथ्रिन 5: ई.सी. कीटनाषी दवा से छिड़काव किया गया। जिसके प्रभाव से टिड्डीया अल्प समय में धरती पर मृत होने लगी। प्रातः 5ः00 बजे टिड्डी चेतावनी संगठन के 3 वाहनो द्वारा छिडकाव प्रारंम्भ किया गया। नियंत्रण उपरान्त टिड्डी दल का प्रवाह छोटा लाम्बा होते हुये टोंक जिले की तरफ रहा।

माननीय सांसद महोदय श्री भागीरथ जी चौधरी ने मौके पर पहुंच कर किये जा रहे कार्यो की जानकारी उपनिदेषक कृषि से प्राप्त की। उन्होने विभाग के प्रयासो की सराहना की एवं आवष्यकता जताई की इतनी बड़ी तादाद की टिड्डीयो पर हेलिकॉप्टर के माध्यम से कीटनाषी का छिड़काव किया जाना अति आवष्यक है, तभी इनका संपूर्ण नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होने टिड्डी चेतावनी संगठन के अधिकारियो को उन्नत प्रौद्यागिकी इस्तेमाल करने एवं कृषि विभाग की टीम के साथ मध्यरात्रि से ही छिडकाव करने को कहा।

माननीय विधायक महोदय श्री सुरेष टांक समय-समय पर टिड्डी प्रभावी क्षेत्र एवं नियंत्रण की जानकरी लेते रहें, व विधायक महोदय ने किषनगढ में दुबारा टिड्डी दल प्रवेष पर चिन्ता व्यक्त करते हुये ड्रोन उपयोग करने की आवष्यकता बतायी हैं।
उपखण्ड अधिकारी किषनगढ श्री देवेन्द्र कुमार, विकास अधिकारी अंराई श्री मधुसुदन सिंह, क्षैत्रीय पटवारी, और कृषि विभाग के उपनिदेषक श्री वी.के. शर्मा, सहायक निदेषक अजमेर श्री कैलाष चन्द मेघवंषी, सहायक निदेषक कृषि केकडी श्री मदनलाल रेडिया, कृषि अधिकारी श्री दिनेष झा, श्री सतीष चौहान, श्री हेमराज मीणा, कृषि अनुसंधान अधिकारी श्री संतोष तंवर एव श्री सचिन कापडे व क्षेत्र के सहायक अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक तथा श्री महीपाल पारीक सरपंच दादिया, श्री हरीराम जी सरपंच देवपुरी, श्री दौलतसिंह पूर्व पंचायत समिति सदस्य अंराई साथ ही स्थानीय ग्रामीणों का सक्रिय सहयोग रहा।

टिड्डी दलो को खेतो में बैठने से रोकने एवं उडाने हेतु पीपे, डिब्बे, थाली अथवा प्लास्टिक बोतलो को बजाकर/ शोर मचाकर, सफेद कपडा हिलाकर फसल अवषेष जलाकर धुआ करके फसलो का बचाव किया जा सकता हैं। कृषको से आह्वान किया जाता कि टिड्डी नियंत्रण कार्य हेतु ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर काफी उपयोगी हैं।

error: Content is protected !!