णमोकार मन्त्र का अखंड पाठ

आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से ग्रसित है।केन्द्र सरकार द्धारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में लाॅक डाउन किया गया है। इसी कारण मंदिर व सभी धार्मिक पूजा स्थान मंदिर आदि बन्द होने के कारण सभी लोग अपने अपने घर पर रहकर देश विदेश के काफी जैन परिवार ने जैन धर्म के पारंपरिक तरीके से पूजन, शांति विधान भक्तामर पाठ , महामंत्र णमोकार मंत्र एवं बीजाक्षर युक्त मंत्रो का जाप्य कर रहे है । ताकि सम्पूर्ण विश्व मे से महामारी का प्रभाव समाप्त हो और लोगो को शांति प्रदान हो हम सभी स्वस्थ व कुशल रहे।जिसका हम पूर्ण निष्ठा,भक्ति एवं तन्मयता के पालन कर रहे है।इसी क्रम मे आज रविवार को जैन परिवार ने भी वाट्स अप ग्रुप के माध्यम से 12 घंटे का अखंड णमोकार महामंत्र का जाप्य अनुष्ठान रखा जिसमे परिवार से जुड़े हुए सभी देश व विदेश के साधर्मी बन्धुओ ने सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक आधे घंटे का पाठ अनवरत कडी से कडी मिलाकर पूर्ण विशुध्दि के साथ अपने अपने निवास स्थान पर किया।इस हेतु सबसे पहले प्रातः 8 बजे जम्बू कुमार पांड्या सरोज पांड्या सिलवासा व मुकेश पांड्या अजमेर व ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर नीरज पांड्या सिलवासा ने बताया कि विश्व मै सामूहिक विपदा के रूप मैं कोरोना ने हमे घेरा है इसलिए सामूहिक रूप से घर घर से जाप्य अनुष्ठान श्रेयस्कर है। अनुष्ठान का उद्देश्य विश्व के प्राणीमात्र को शांति एवं उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो और कोरोना वायरस महामारी पूर्णतया समाप्त हो। विजय पांड्या के अनुसार यह महामंत्र जाप्य अनुष्ठान भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ।सबका मंगल हो सबका स्वास्थ्य उत्तम हो हमारे सारे दुष्कर्म मिथ्या हो।इसी उद्देश्य के साथ आज महामंत्र णमोकार मंत्र जाप्य मे सम्मिलित होने वाले पुण्यार्जक परिवार मैं जम्बू कुमार सरोज धीरज रेखा पांड्या सिलवासा , राकेश साधना अमेरिका दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति अजमेर के ललित पांड्या, नीरज अंतिम प्रखर पांड्या सिलवासा,अरविंद निशा जी इंदौर, हेमू निधि मोदी परिवार बेंगलोर, विनोद मोदी कोलकाता हावड़ा ,मुकेश सरोज सोमेष निधि अजमेर,राजेन्द्र मनीष सोगानी भोपाल, अभिषेक रिंकी टोंग्या इन्दोर,
दीपक नम्रता सिलवासा, मोहित विभा लन्दन पंकज मोनिका वापी,साक्षी मयंक क्षितिज शास्वत,देवेश आँचल अजमेर विजय मोना पांड्या अजमेर हेमन्त आरती औरंगाबाद सुधीर कल्पना पाटनी अहमदाबाद ,प्रमोद बीना पांड्या अजमेर,अभिषेक निधि लंदन,रत्नेश डॉली इन्दोर सुमेर चंद गंगवाल विपुल लखनऊ से प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए । अंत मे रात्रि 8 बजे सभी ने अपने अपने निवास पर णमोकार मन्त्र उच्चारण के बाद सामूहिक आरती कर इस कोरोना महामारी के संकट से सम्पूर्ण विश्व को मुक्ति दिलवाने हेतु प्रार्थना की।
विजय पांड्या
9783933641

error: Content is protected !!