रोगी व उनके परिजन हमारे परिवार का हिस्सा हैं – कोठारी

अजमेर ही नही पूरे राजस्थान के जरूरतमंद व पीड़ित व्यक्तियों को अपने व्यापारिक समूह के माध्यम से सेवा सहयोग करने वाले प्रमुख बिल्डर व समाजसेवी दौलत राज कोठारी ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भरती मरीजो व अजमेर के अंचल से डॉक्टर को दिखाने आये व्यक्तियों व उनके रिश्तेदारों को वरिष्ठ लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से निशुल्क भोजन की सेवा देते हुवे कहा कि जितने भी रोगी इस महामारी के चलते व भीषण गर्मी यहां डॉक्टर की सेवाएं लेने आ रहे है उनकी सार संभाल करना उनके भोजन की व्यवस्था करना बहुत ही मानवीय सेवा है क्योंकि वे भी हमारे ही परिवार के अंग हैं
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के संस्थापक अध्यक्ष व भोजन सेवा संयोजक मुकेश कर्णावट के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में नियमित सुबह एवम शाम को ताजा भोजन उपलब्ध करवाकर मरीज व उनके परिजनों को राहत प्रदान कराते हुवे सोशियल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुवे छियालीस हज़ार व्यक्तियों को सेवा दी जा चुकी हैं
ग्रुप की वरिष्ठ सदस्य मोंटू कर्णावट व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने समाजसेवी श्री दौलत राज कोठारी व पवित्र कोठारी के सेवाभाव की प्रशंसा करते हुवे आशा जताई कि अन्य समाजसेवी भी अनुकरणीय सेवा से जुड़कर सहयोग हेतु आगे आएंगे

error: Content is protected !!