प्रवासी मजदूर आस्था की सेवा पाकर हुवे संतुष्ठ

पुष्कर के निकटवर्ती गांव कड़ेल पंचायत एवं खोरी पंचायत लायंस क्लब आस्था अजमेर व आर्य सेवा समिति कड़ेल के संयुक्त तत्वावधान में आइसोलेशन सेंटर में ठहरे हुए प्रवासी मजदूर वर्ग जो यहां बनाये सेंटर पर कोरेन्टीन है को नियमित रूप से सुबह के अल्पाहार में खाने के साथ नमकीन बिस्किट फल आदि वितरित किए जा रहे हैं
कार्यक्रम संयोजक आर्य सेवा समिति के संयोजक वीर प्रकाश सोनी ने बताया कि यहां एक सो पचास ऐसे प्रवासी जो पूरे भारतवर्ष से अपना रोजगार खोकर अपने गांव आये हैं को आइसोलेटेड किया हुवा है
लायंस क्लब आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने ग्रामवासी सामाजिक कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वे इन मजदूर भाई बहनों के भोजन व्यवस्था में सहयोग करते रहेंगे
क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि सेवाकार्य में अहमदाबाद निवासी ललित जी लोढा व क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन का सहयोग रहा
आर्य सेवा समिति के संयोजक वीरप्रकाश सोनी ने बताया कि
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा भेजी जा रही सभी केंद्रों पर सेवा के वितरण कार्य को शिक्षिका रोशन दीप श्रीमाली संभाल रही है उनका साथ विजय सिंह डूंगरिया कला एवं चेनाराम दे रहे हैं साथ ही आर्य सेवा समिति द्वारा सभी को नियमित रूप से औषधीययुक्त काढा पिला रहे हैं

लॉयन पदम चंद जैन अध्यक्ष
लॉयन अनिल छाजेड़ सचिव

error: Content is protected !!