पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

अजमेर, 03 जून। गर्मी के मौसम में जिले की पेयजल सें संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सी.एल. जाटव ने बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल संबंधी समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण तथा प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए नल गोदाम में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0145-2628489 तथा 0145-2621924 हैं। यह जिला स्तरीय कंट्रोल रूम चौबिसों घंटे सातों दिन संचालित होगा। इसके प्रभारी सहायक अभियंता एवं तकनीकी सहायक नगर खंड प्रथम अजमेर श्री जितेन्द्र सिंह होंगे।
उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम पर आमजन से प्राप्त होने वाली शिकायतों को रजिस्टर में संधारित किया जाएगा। शिकायत के निस्तारण के लिए प्रकरण तुरंत संबंधित कार्यालयों को भेजा जाएगा। संबंधित अधिशाषी अभियंता पेयजल वितरण, परिवहन, प्रदुषित पेयजल वितरण आदि की प्राप्त शिकायत एवं उसके निस्तारण की सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को प्रातः 8 बजे तक आवश्यक रूप सें प्रस्तुत करेंगे।

error: Content is protected !!