जनसेवकों की ली सुध, डाककर्मियों को बांटे परिवार किट

अजमेर, 3 जून।
अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बुधवार को जीपीओ में डाककर्मियों को मास्क, सेनेटाईजर व साबुन सहित परिवार किट भेंट किये। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी डाककर्मी सच्चे जनसेवक के रूप में अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे है तथा अपनी जान जोखिम में डालकर घर-घर जाकर सामान्य डाक के साथ ही लोगों को उनके खातों से नकद राशि का भुगतान दे रहे है। देवनानी ने कहा कि डाककर्मियों द्वारा की जा रही सेवाओं से वो अभिभूत है तथा उनके बीच आकर उन्हें ऐसा लग रहा है कि वे अपने परिवारजनों के बीच में आये है। उनके पिताजी भी डाक विभाग में सेवारत थे।
देवनानी के हाथोें जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर ने कोरोना महामारी के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले डाककर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित भी करवाया। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन व कफ्र्यू के दौरान जब लोगों को घरों से निकलने की मनाही थी तब महिलाओं, बुजुर्गो सहित बड़ी संख्या में आमजन को डाककर्मियों ने उनके घरों पर ही बैंक खाते से नकद राशि उपलब्ध कराई।

error: Content is protected !!