होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 निःशुल्क वितरण की जा रही है

अजमेर 3 जून ( ) विश्वव्यापी महामारी कोरोना कोविड19 की रोकथाम के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार, दिल्ली द्वारा अभिशंसित होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 को हर व्यक्ति के लिए उपयोगी बताया गया है।
इस महामारी से लड़ने के लिए श्री अग्रवाल सेवा संस्था, नया बाजार अजमेर द्वारा आमजन के हितार्थ डॉ बी सी चौधरी मेमोरियल क्लीनिक, नसिया अजमेर के सौजन्य से निःशुल्क वितरण की जा रही है।
संस्था के अध्यक्ष डॉ विष्णु चौधरी ने बताया कि दवा 6 पिल्स (गोली) ढक्कन में डालकर प्रातःकाल भूखे पेट 3 दिन तक लेनी है, फिर एक माह बाद पुनः 3 दिन लेनी है तत्पश्चात एक माह बाद फिर 3 दिन लेनी है, दवा सेवन के बाद आधे घंटे तक कुछ भी खाना पीना नही है तथा 3 दिन लहसुन व प्याज का सेवन नही करना है।
संस्था के सचिव प्रदीप बंसल ने बताया कि इस होम्योपैथीक दवा के निःशुल्क वितरण के लिए 11 वितरण केंद्र बनाए गए हैं, जो इस प्रकार है:-
(1)लक्ष्मी नारायण सुंदरलाल, सोनी जी की नसिया के पास मो. 9414004669
(2) सन्दीप बंसल, लक्ष्मी मोबाइल, शीतला मन्दिर के पास, पुराने बस स्टेण्ड के पास मो. 9829231667
(3) चतुर्भुज अग्रवाल, अग्रवाल रेडीमेड स्टोर, मदार गेट मो. 9461429641
(4) प्रदीप बंसल, ई-6, एल आई सी कॉलोनी, वैशालीनगर
मो. 9414314279
(5) अजय गोयल, 5- गणेशनगर, मेयोलिंक रोड मो. 9829071746
(6) हंसराज अग्रवाल, कोयले की टाल, आगरा गेट मो. 9414092710
(7) विनोद अग्रवाल, महालक्ष्मी डीजल, खाइलेंड मार्केट मो. 9414840526
(8) गिरधारीलाल जी मंगल, हिन्द पेपर मार्ट, केसरगंज मो. 9829072977
(9) मनीष अग्रवाल, 45- श्रीजी विहार, फॉयसागर रोड अजमेर मो. 9351565117
(10) सुनील गर्ग, रतन श्याम ग्राफिक्स, हाथी भाटा मो. 9828050900
(11) सत्यनारायण चौधरी, जाजोत एंटरप्राइजेज, सन्त कंवरराम धर्मशाला के पास, लालकोठी मो. 9414003021

चौधरी व बंसल ने अजमेर के सभी नागरिक बन्धुओं से निवेदन है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इस दवा का सेवन अवश्य करें।

डॉ विष्णु चौधरी, अध्यक्ष
9414004757
प्रदीप बंसल, सचिव
9414314279
श्री अग्रवाल सेवा संस्था, अजमेर

error: Content is protected !!