केन्द्रीय दल को दी चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी

अजमेर, 05 जून। अजमेर में कोरोना प्रबंधन और नवाचारों के अध्ययन के लिए आए केन्द्रीय दल के प्रतिनिधियों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई। उन्हें इसके लिए किए गए आवश्यक कार्याें के बारे में विस्तार से बताया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजीव सिंह ठाकुर एवं नेशनल सेन्टर फॉर डिजीज कंट्रोल तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों के दल को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही के बारे में बताया गया। केन्द्रीय दल में डॉ. संजय मत्तू, ज्वाइंट डारेक्टर, डॉ. तेनजिन डिक्कीड एवं राज्य स्तर से डॉ. पुरूषोत्तम सोनी शामिल थे।

डॉ. सोनी ने बताया कि अजमेर जिले में कोरोना महामारी की शुरूआत से लेकर अब तक की गई कार्यवाही, कंटेनमेंट जोन का निर्धारण, कोविड केयर सेन्टर में की जाने वाली व्यवस्था, कोरोना महामारी से बचाव एवं चिकित्सकीय उपचारों तथा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब तक की रणनीति के बारे में जानकारी दी गई। दल ने अजमेर की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया।

error: Content is protected !!