सभी सरकारी व निजी संस्थानों पर लगेंगे कोरोना जागरूकता के संदेश

अजमेर, 18 जून। आमजन को कोरोना महामारी से बचाने एवं जागरूक करने के लिए जिले के सभी सरकारी व निजी संस्थानों पर कोरोना जागरूकता संदेश प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके लिए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत प्रत्येक कार्यालय कार्यस्थल, राजकीय व निजी, शैक्षणिक संस्थान, कारखाने, शॉपिंग मॉल्स, बैंक, शोरूम आदि एवं प्रत्येक दुकानदार द्वारा अपने परिसर के प्रवेश द्वार पर पोस्टर हिन्दी व अंग्रेजी में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यवसायिक संगठन, व्यापार मण्डल एवं मंडी संगठन भी इस पोस्टर को संबंध बाजार, मंडी के मुख्य स्थान पर प्रदर्शित करेंगे।

इसके तहत पोस्टर का प्रारूप भी तय किया गया है। इसमें ‘‘कोरोना से बचाव के उपाय अपनाएं, मास्क पहनें, दो गज की दूरी बनाएं’’ शीर्षक से पोस्टर बनेगा। इसमें बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी रखने, बिना मास्क बाहर न जाने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने का संदेश दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!