सदर बाजार मूँदरी मौहल्ला व्यापारियों द्वारा चीन के माल का बहिष्कार एवं शपथ

आज मूँदरी मौहल्ला चौराह पर लद्दाख की गलवान घाटी पर चीन की हरकत के बाद भारत में चीन को लेकर जो काफी रोष है उसी के चलते चाइनीज समान का बहिष्कार किया व चाइनीज वस्तुओं की होली जलाई गई व देश के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई !

चीन को अब बचकानी हरकतों से बचना चाहिए
भारतीय सेना माँ भारती की रक्षा के लिए कटिबद्ध है अब भारत में व्यापारी ईट का जवाब पत्थर से देने के लिए संकल्पबद है *एक युद्ध सरहद पर एक युद्ध व्यापारी द्वारा* न वह चीन का सामान लायेंगे न बाजार में बिकेगा साथ ही जो भारतीय सेना ने *20 शहीद जांबाज सैनिकों* के जवाब में चीन के पीठ पर वार का करारा जवाब दिया है और मार गिराया इससे भी यह तय होता है कि अब भारतीय सेना चुप रहने वालों में से नहीं है
मूँदरी मौहल्ला के व्यापारियों ने अपील करी जिस प्रकार भारतीय सेना सरहद पर देश की रक्षा कर रही है उसी प्रकार देश के युवाओं को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए देश की रक्षा के समर्पण भाव के चलते चाइनीज वस्तुओ का बहिष्कार करना चाहिए व स्वदेशी वस्तु को बढ़ावा देकर हम भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा कर हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर सकते हैं !
जय हिन्द, जय भारत

दौलत खेमानी
संगठन सचिव
सदर बाजार मूँदरी मौहल्ला
अजमेर

error: Content is protected !!