साबुन, मास्क, होम्योपैथिक पिल्स व गणवेश भेंट करते हुए समझाया सफाई का महत्त्व

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज ग्राम डूंगरिया खुर्द में रहने वाले व इस क्षेत्र के आसपास सड़क के दोनों किनारों पर झुग्गी व झोपड़ियां बनाकर रहने वाले परिवारों को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, मुम्बई निवासी ज्ञानचंद जी बड़जात्या मरवा वाले,श्रीयांस जी अनिता जी पाटनी एवम लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से साबुन,वॉशेबल फ़ेसमास्क व नए वस्त्र सामाजिक कार्यकर्ता
व स्काउट गाइड कैप्टन एवं शिक्षिका प्रभारी श्रीमंती रोशन दीप श्रीमाली के माध्यम से भेंट कराए गए इस अवसर पर शिक्षिका ने सभी ग्रामवासियों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बारे में बताते हुवे इससे बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहे चहरे पर मास्क लगाकर एक दूसरे से दूरी बनाये एवम व अपने आप को साफ सुथरा रखते हुुए धुले वस्त्र को उपयोग में लाएं। साथ ही प्राज्ञ सेवा समिति के सहयोग से होमियोपैथ डॉक्टर गोपीकिशन शर्मा द्वारा निर्मित रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु होमियोपैथिक पिल्स का वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि क्लब की यह सेवा लगभग एक सो पचास परिवारों तक पहुचाई गई व सभी ग्रामवासियों ने शिक्षिका को आश्वस्त किया कि वे क्लब द्वारा दी गई सेवा का सदुपयोग करेंगे व राजकीय दिशा निर्देशों का पालन करेंगे इस अवसर पर झुग्गियों में जीवन यापन कर रहे बच्चों ने नए वस्त्र पाते हुए खुशी का इज़हार किया।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष

error: Content is protected !!