साबुन की बट्टियां व नए वस्त्र देकर ग्रामवासियों को समझाया स्वच्छता का महत्व

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज ग्राम कोटड़ा पुष्कर व डूंगरिया खुर्द के स्लम एरिया में जीवन यापन कर रहे परिवारों के एक सौ बच्चों व महिलाओं को नए वस्त्र समाजसेवी व लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से एवम सामाजिक कार्यकर्ता स्काउट गाइड कैप्टन एवं शिक्षिका प्रभारी श्रीमंती रोशन दीप श्रीमाली के माध्यम से भेंट कराए गए। इस अवसर पर शिक्षिका ने सभी ग्रामवासियों को समझाया कि अपने शरीर को स्वच्छता द्वारा किस प्रकार स्वस्थ रखा जा सकता है।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी व कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी सन्नाटा पसरा हुवा है व स्कूल आदि भी बंद होने के कारण बच्चे घरों में कैद हैं। साबुन इत्यादि के अभाव में वे स्न्नान आदि से परहेज करते हैं। इसलिए सभी ग्रामीण बच्चों को साबुन व नए वस्त्र देकर सफाई का महत्त्व समझाया जा रहा है।

लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव

error: Content is protected !!