जनप्रतिनिधियों का कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए हुआ आमुखीकरण

सरवाड़, 25 जून। कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को ग्रामीण क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों का आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
सरवाड़ के उपखण्ड अधिकारी तारामती वैष्णव ने बताया कि कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान में जनप्रतिनिधियों के भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इसके अन्र्तगत ग्रामीण क्षेत्रों के वार्ड पंचों एवं सरपंचों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत, ग्राम तथा वार्ड स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आंगनबाड़ी कार्मिकों, चिकित्सा विभाग तथा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। आमुखीकरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा सेनेटाईजर के उपयोग एवं बार-बार हाथ धोने के बारे में बताया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के लिए विकास अधिकारी द्वारा मोनिटरिंग की गई। उन्होंने बताया कि सरवाड़ पंचायत समिति में वार्ड आमुखीकरण में हाथ धोने के सही तरीके, मास्क लगाने, उसे सुरक्षित रखने, सेनेटाईज करने के तरीके आदि का प्रत्येक वार्ड में प्रदर्शन करते हुए वार्ड वासियों को जानकारी दी गई। प्रतापपुरा में सामाजिक दूरी बनाये रखने, सुनारिया में बच्चों एवं 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों की विशेष देखभाल के बारे में, टांटोटी में बिना काम घर से बाहर नही निकले, मास्क लगाकर मुंह एवं नाक को अच्छे से ढकने, सूंपा में साबुन से हाथ धुलवाना, सदापुर में सास लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल दिखाने की सलाह दी गई। कल्याणपुरा में कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है तो इसके लिये सावधाानी एवं एक दूसरे की सहायता करने पर चर्चा की गई। सराना में गर्म चीजें खाने व गर्म पानी पीने के बारे में जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!