कोरोना अवेरनेस वॉक से किया आमजन को जागरूक

अजमेर, 29 जून। कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता पैदा करने के राज्य सरकार के विशेष अभियान के अंतर्गत सोमवार को पुलिस विभाग ने अनूठी पहल करते हुए कोरोना अवेरनेस वॉक किया। इस वॉक को जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पटेल मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह कोरोना अवेरनेस वॉक पटेल मैदान से आगरा गेट, गांधी भवन, रेलवे स्टेशन, पड़ाव होते हुए केसरगंज गोलचक्कर पहुंची। मार्ग में स्थान-स्थान पर कोरोना योद्धाओं का नागरिकों, व्यापारियों एवं राहगीरों ने पुष्पवर्षा करके अभिनंदन किया। नागरिकों एवं राहगीरों ने सड़क के किनारे रूककर इनके सम्मान में ताली बजाकर स्वागत किया। वॉक के दौरान बजने वाले कोरोना गीतों ने आमजन को इस महामारी के प्रति जागरूक किया। पुलिसकर्मियों ने अपने हाथों में कोरोना से बचने के उपाय एवं सावधानियों से संबंधित तख्तीयां ले रखी थी। इन संदेशों से भी जागरूकता पैदा की गई। इसमें 350 सें अधिक एसडीआरएफ, हाडी रानी बटालियन, आरएसी, यातायात एवं पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।
इस वॉक में अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा, श्री विशाल दवे सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने पूरे समय वॉक किया।

error: Content is protected !!