किड्स पैराडाइज स्कूल केसर गंज अजमेर ने 4 महीने की फीस की माफ

अजमेर किड्स पैराडाइज स्कूल कैसरगंज अजमेर ने करोना महामारी के दौर में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के हित में महत्वपूर्ण फैशन लिया है स्कूल प्रबंधक ने फीस में 4 महीने की छूट प्रदान की है विद्यालय के निर्देशक अतुल अग्रवाल वह प्रिंसिपल उर्वशी अग्रवाल ने बताया है कि कोरोनावायरस के कारण एवं आर्थिक रूप से अभिभावकों को परेशानी हो रही है इसी कारण यह निर्णय लिया गया है स्कूल प्रबंधक ने शञ 2020 -21 की अप्रैल मई-जून और जुलाई की संपूर्ण ट्यूशन फीस माफ कर दी गई है
इसी के साथ प्रिंसिपल उर्वशी अग्रवाल ने अभिभावकों से निवेदन करते हुए कहां है बच्चों की पढ़ाई की हानि ना हो और उन्हें घर में ही पढ़ाया जाए अभिभावक स्कूल प्रिंसिपल से किसी तरह की भी पढ़ाई से संबंधित सहायता की आवश्यकता हो तो हमारे व्हाट्सएप के जरिए आप प्राप्त कर सकते हैं निर्देशक अतुल अग्रवाल ने बताया किड्स पैराडाइज स्कूल संस्था मीरा एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत काम करती है इसीलिए बच्चों को भविष्य को मद्देनजर रखते हुए उचित निर्णय लिया गया है l

अतुल अग्रवाल
डायरेक्टर
किड्स पैराडाइज स्कूल केसरगंज गंज अजमेर
मीरा एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट
सेक्रेटरी
9351728335

error: Content is protected !!