बिजली बिल माफ करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

आज दिनांक आज दिनांक 6 जुलाई 2020 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते 3 माह के बिजली बिल माफ करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष प्रियशील हाडा ने कहा कि विद्युत कंपनियों को केंद्र सरकार द्वारा 90000 करोड रुपए की घोषणा की गई है किन्तु दुर्भाग्यपूर्ण पूर्ण है कि बिजली कंपनियों द्वारा आर्थिक तंगी से जूझ रहे आम नागरिक पर भारी भरकम रकम एक साथ चुकाने का दबाव डाला जा रहा है इन बिजली कंपनियों द्वारा मार्च 2020 के बिलों की तुलना में अप्रैल 2020 के बिलो में 40 पैसे से लेकर 95 पैसे प्रति यूनिट की दर में वृद्धि की गई है महामारी के इस दौर में की गई यह वृद्धि अत्यंत शर्मनाक है
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि हर माह बिजली के बिलों में स्थाई शुल्क लगाया जा रहा है यह बड़ी विचित्र स्थिति है कि अगर बिल पिछले माह नही चुकाया गया है तो बिल की संपूर्ण राशि जुड़ रही है लेकिन इसके साथ ही पिछले माह का स्थाई शुल्क भी दोबारा जोड़ कर आमजन से स्थाई शुल्क की दुगनी राशि वसूल की जा रही है अथार्त एक माह के स्थाई शुल्क को दो बार गणना करके वसूला जा रहा है
भाजपा ने अप्रैल मई-जून माह के बिजली बिलो को पूर्णता माफ करने की मांग की
ज्ञापन देने वालों में महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, उपमहापौर और भाजपा महामंत्री संपत सांखला, रमेश सोनी ,जय किशन पारवानी, घीसू गढ़वाल, राजेश घाटे,प्रभा शर्मा,सीमा गोस्वामी,अनीश मोयल,संदीप गोयल, मोहन लालवानी, हेमन्त सांखला,रचित कच्छावा,विक्रम सिंह, विकास सोनगरा आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!