अदालत परिसर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़े का कराया गया सेवन

अजमेर, 7 जुलाई। न्यायालय परिसर में मंगलवार को संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक काढे, मास्क एवं दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया। लोक अभियोजक श्री विवेक पाराशर ने बताया कि सत्र एवं न्यायालय परिसर में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये निरंतर जारी जनजागृति अभियान के तहत न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं को राजकीय आयुर्वेदिक व युनानी चिकित्सालय गंज की टीम द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का सेवन कराया गया। इसके साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली पैकेजिंग दवाईयों का वितरण कर मास्क व कोरोना से दुष्प्रभाव की जानकारी प्रदान की गई। उससे बचाव के उपायों के पेम्पलेट भी करीब 500 से अधिक लोगों को वितरित किये गये। काढा वितरण का शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनूप कुमार सक्सैना द्वारा किया गया। काढे का वितरण सेल्फ सर्विस पेटर्न पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया। यह कार्यक्रम जिला बार एसोसिएशन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लोक अभियोजक कार्यालय, न्यायिक कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शक्ति सिंह शेखावत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत भूषण शर्मा, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, राजेन्द्र सिंह राठौड़, सचिव समीर काले ने कोरोना योद्धाओं के रूप में अपनी सेवायें देने वाले चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों एवं अन्य कार्मिकों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संदीप माथुर, वरिष्ठ मन्सरिम मुरली शर्मा, राजकीय अभिभाषक मंजूर अली, राजेश ईनाणी, अशरफ बुलन्द खान, रूपेन्द्र परिहार, विक्रम सिंह शेखावत, ब्रिजेश पाण्डे, गंगाराम रावत, अशोक गुर्जर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!