जिला जल एवं सेनीटेशन कमेटी गठित

अजमेर, 10 जुलाई। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2024 तक घर-घर जल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए जिला जल एवं सेनीटेशन मिशन समिति (डीडब्ल्यूएसएम) का गठन जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में किया गया है।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इसके अन्तर्गत भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2024 तक घर-घर जल कनेक्शन दिया जाना प्रस्तावित है। इस राष्ट्रीय फ्लेगशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत जल जीवन मिशन एवं अटल भू-जल योजना के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार राष्ट्रीय, राज्य, जिला एवं ग्रामीण स्तरीय समितियों का गठन किया जाएगा। जिला स्तरीय जिला जल एवं सेनीटेशन मिशन समिति को गठित किया गया।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता अजमेर वृत्त तथा अटल भूजल योजना के लिए भूजल विभाग के वरिष्ठ अथवा कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक सदस्य सचिव नियुक्त किए गए है। इस कमेटी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उप वन संरक्षक, अजमेर विद्युत वितरण निगम के ग्रामीण अथवा शहरी वृत्त के अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना वृत्त के अधीक्षण अभियंता, आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षक अभियंता, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, कृषि विभाग के उप निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक तथा पशुपालन विभाग के उपनिदेशक को सदस्य नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!