भारत विकास परिषद अजयमेरू अजमेर की आनलाइन सेवा संगोष्ठी संम्पन

अजमेर 11 जुलाई
भारत विकास परिषद के स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन एक सेवा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रकल्प प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया कि सेवा सप्ताह कार्यक्रम के आज द्वितीय दिन आनलाइन सेवा संगोष्ठी रखी गई जिसमें मुख्य वक्ता प्रंतीय सहसंगठन मंत्री डाक्टर सुरेश गाबा व अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष हरीश पालीवाल ने की।
डॉक्टर गाबा ने सेवा कार्यक्रमो के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा की भारत विकास परिषद पांच सुत्रों संपर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार एवं समर्पण उदेश्य पर कार्य करता है सेवा कार्य भी परिषद के सुत्रों मे से एक है ।
सेवा कार्यों मे परिषद द्वारा रक्तदान शिविर, विकलांग सहायता केंद्र, वनवासी सहायता, एकल विद्यालय, चिकित्सा शिविर आदि कार्य सम्पूर्ण देश में किये जा रहे है । कोरोना काल में परिषद द्वारा सेवा प्रक्लप के तहत खाने के पैकट, सुखी समग्री, मास्क एवं सैनेटाईजर का वितरण भी विभिन्न क्षेत्रो में किया गया।
अजयमेरु शाखा द्वारा आज एक गांव गोद लेकर सेवा कार्य करने का निर्णय लिया गया । शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया की सेवा सप्ताह के तीसरे दिन शाखा द्वारा मास्क व सैनेटाईजर का वितरण मजदूरों ठेला चालको को किया जायेगा ।
शाखा सचिव हनुमान गर्ग ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम मे सतीश बंसल, हरीश पालीवाल,राजेंद्र मंगल, अनुपम गोयल, सुशील कुमार गोयल, राजेंद्र प्रसाद मंगल, धिरज गोयल, अशोक टांक, अशोक कुमार बंसल, राजेश चढ्ढा,अनिल आसनानी, सुधीर गुप्ता, रमाशंकर अग्रवाल आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

अनुपम गोयल
स्थापना सप्ताह प्रकल्प प्रभारी
9214429399

error: Content is protected !!