विफा युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष चौबीसा का मेनार में हुआ स्वागत

मेनार। विप्र फाउण्डेशन युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेश चौबीसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार मेनार आगमन पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। ढण्ड तालाब की पाल पर स्थित महादेव मंदिर पंहुचे जहां विप्रजनों ने तिलक लगाकर व उपरणा ओढाकर अभिनंदन किया और बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
विफा के मीडिया प्रभारी लोकेश मेनारिया ने बताया कि भूपेश चौबीसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मेनार आगमन सोशल डिस्टेन्स की पालना करते हुए स्वागत कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान संगठन को मजबुत करने व योजनाओं को जरूरतमंद तक पंहुचाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। गत दिनों सराडा थाना क्षेत्र के सुरखंडखेडा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत महिला चिकित्सक द्वारा हिन्दु समाज के देवी-देवताओं के प्रति सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर भी खासा आक्रोश देखा गया। इसको लेकर के विप्र फाउण्डेशन सहित विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की जा चुकी है किन्तु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही होने से समाजनो में खासा आक्रोश हैं। बैठक में संगठन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन तक पंहुचाने व संगठन को मजबुत करने पर चर्चा की गई। इस दौरान विप्र फाउण्डेशन देहात जिला सचिव प्रेम शंकर रामावत,मेनार इकाई संरक्षक किशन लाल रणछोड,वरिष्ठ अध्यक्ष रूपलाल सिंघावत,उपाध्यक्ष भीमलाल,अधिवक्ता हुक्मी चन्द,युथ अध्यक्ष सुरेश मेनारिया,महामंत्री रमेश जोशी,श्रीलाल रूपज्योत,मीडिया प्रभारी लोकेश मेनारिया आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!