कोरोना पर प्रशासन की नाकामी पर अंतिम चेतावनी

कोविड-१९ के देश भर व्याप्त महामारी में राजस्थान विशेष कर अजमेर प्रारंभ से प्रशासन के कंट्रोल में रहने के बाद वर्तमान में कोरोना पीड़ितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा हे ।
अजमेर कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी महामंत्री नोरत गुर्जर ने आज बयान जारी कार ज़िला प्रशासन को आये दिन कोरोना पीड़ितों की बड़ती संख्या ओर मोत पार प्रश्न चिन्ह लगाते ज़िला कलेक्टर को आगाह किया हे दिन ओ दिन कोरोना प्रशासन के कंट्रोल क़े बाहर हों रहा हे ओर आये दिन मोटो का आँकड़ा बड़ रहा हे ज़ो ज़िला प्रशासन की पोल खोल रहे हे।
अजमेर शहर कांग्रेस क़े पूर्व महामंत्री नोरत गुर्जर ने बताया की सोमवार क़ो अजमेर शहर कांग्रेस क पूर्व शहर पधाधिकारी ग़ुलाम मुस्तफ़ा , ललित भटनागर ,अशोक बिंदल,महेश ओझा ,आरिफ़ हुसेन,सर्वेश पारीक ,सुनील मोतियानी ज़िला कलेक्टर को अजमेर शहर के वार्ड लेवल पर कोरोना पर प्रशासन की कमियों को रख कर उन्हें दूरस्त करने की बात रख कोरोना अभियान को सख़्ती ओर पर्याप्त योजना से कंट्रोल की बात रखेगा ।
पूर्व महामंत्री नोरत गुर्जर ने बताया की जल्दी ही पार्षदों ओर पर्व पार्षदों के समवनय से वार्ड लेवल तक एक टीम बना कोरोना पर अभियान चालु करेगा ।

नोरत गुर्जर , पूर्व महामंत्री
अजमेर शहर कांग्रेस ,अजमेर

error: Content is protected !!