प्रकृति के संरक्षण के लिए छात्रों को अहम भूमिका निभानी चाहिए -जारोली

अजमेर ! माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष डी पी जारोली ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के लिए युवा एवं छात्रों को अहम भूमिका निभानी चाहिए ।

बोर्ड अध्यक्ष जारोली जवाहर फाउंडेशन के क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विधालय में आयोजित विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए प्रत्येक छात्र को एक पेड़ लगाना चाहिए एवं उसके देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण में आज हम वृक्षों के कारण सुरक्षित हैं वृक्ष मानव जीवन की रक्षा कर रहे है। रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक दवाइयां प्राकृतिक चिकित्सा वृक्षों की देन है और हमें वृक्षों :को बचाए रखने के लिए संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार की माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सौरभ स्वामी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए एवं वृक्षारोपण से आगामी पीढ़ी को स्वस्थ वातावरण मिलेगा ।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक दीपचंद बुनकर जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा प्रोजेक्ट अधिकारी अमित गुप्ता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उपनिदेशक राजेंद्र गुप्ता राजेन्द्र पारीक विवेकानंद स्वामी राजकीय मॉडल स्कूल की प्राचार्य वृतिका शर्मा पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में 50 छायादार एवं फलदार वृक्षों का मय ट्री गार्ड वृक्षारोपण किया गया ।

इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार शिव कुमार बंसल सबा खान अजय बंसल सम्राट उटडा सौरभ यादव राव तुषार सिंह यादव आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए वृक्षारोपण किया।

पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार सहयोग से अजमेर जिले में दस हजार वृक्ष का वृक्षारोपण किया जाएगा।

error: Content is protected !!