तीन दिन में फिर छुआ उच्चतम आंकड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

(अजमेर मंडल ने क्रैक ट्रेन संचालन व औसत गति में बनाए नए रिकॉर्ड)
रेल परिचालन में अपने शानदार प्रदर्शन को पुनः दोहराते हुए दिनांक 22/7/2020 को अजमेर मंडल द्वारा अपने ही दो रिकॉर्ड में सुधार करते हुए, नए रिकॉर्ड बनाए गए| प्रथम रिकॉर्ड के अन्तर्गत मंडल ने मंडल पर कुल 41 क्रैक ट्रेन का संचालन कर नया रिकॉर्ड कायम किया जबकि हाल ही में पिछला श्रेष्ठ प्रदर्शन दिनांक 19.07.2020 को 37 क्रैक ट्रेन का बनाया था | इसी प्रकार दिनांक 22.07.2020 को मंडल की परिचालन औसत गति उच्चतम 48.06 किलोमीटर प्रति घंटा प्राप्त की गयी जबकि दिनांक 19.07.2020 को यह 46.19 किलोमीटर प्रति घंटा थी |
मण्डल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के कुशल निर्देशन में श्री विजय सिंह मीना, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, अजमेर, श्री संतोष कुमार विजय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर (पॉवर) व परिचालन व यांत्रिक विभाग के अधिकारिओं व कर्मचारिओं के समन्वय व सहयोग से क्रैक ट्रेन संचालन और परिचालन औसत गति में उल्लेखनीय व्रद्धि की उपलब्धि हासिल कर अपनी योग्यता का परिचय दिया है |
उल्लेखनीय है की रेल मंत्रालय द्वारा है मालगाडियो की औसत गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है| अजमेर मंडल 48.06 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत गति प्राप्त कर लक्ष्य के आंकड़े को छूने से कुछ ही दूरी पर है | मंडल यह लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सतत रूप से अग्रसर है |
मंडल की परिचालन औसत गति में व्रद्धि के फलस्वरूप रेलवे के माल ग्राहकों का माल शीघ्रता से अपने गंतव्य तक पहुँचता है और मालगाडिओं की वैगन उपलब्धता भी बढ़ती है और रेल राजस्व में भी व्रद्धि होती है |
विशेष मालगाडी (क्रैक ट्रेन) के सचालन की विशेषता यह होती है कि इसके संचालन समय की बचत होती है | समयबद्ध नॉन –स्टॉप संचालन में एकल कर्मीदल (सिंगल कू) की सेवा ली जाती है एव किसी भी सवारी गाडी की समय बद्धता भी प्रभावित नही होती।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!