जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में बेरीकेटिंग के लिए समन्वयक नियुक्त

अजमेर 23 जुलाई। अजमेर शहर के जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों में आवाजाही को सीमित करने के उद्देश्य से लगायी जाने वाली बेरीकेटिंग के लिए समन्वयक अधिकारी नियुक्त किए गए है।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना के पॉजीटिव मरीजों से संक्रमण को रोकने के लिए संबंधित क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित किया जाता है। इन क्षेत्रों के मुख्य मार्ग पर अत्यधिक भीड़ एवं आवाजाही गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है। प्रतिबंध को सही दिशा देने के लिए विभिन्न स्थानों पर नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बेरीकेटिंग की जाती है। आपसी समन्वय के साथ बेरीकेटिंग के लिए समन्वयक अधिकारी नियुक्त किए गए है। ये समन्वयक अधिकारी संबंधित क्षेत्र के इन्सीडेंट कमाण्डर के सुझाव के अनुसार त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनूप टण्डन को क्रिश्चयनगंज, सम्पूर्ण एसीआर योजना, छतरी योजना, राजीव कॉलोनी, आंतेड बस्ती, रामदेव नगर, बलदेव नगर, सम्पूर्ण पंचशील, पृथ्वीराज नगर, चौरसियावास गांव क्षेत्र, सम्पूर्ण वैशाली नगर क्षेत्र, सम्पूर्ण रातीडांग क्षेत्र, महावीर कॉलोनी, लवकुश गार्डन, आनासागर चौपाटी, अशोक मार्ग योजना नौसर, कोटडा, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बीके कौल नगर, प्रगति नगर, महाराणा प्रताप नगर, ज्ञान विहार कॉलोनी, रामनगर, मोती विहार कालोनी, फॉयसागर रोड की समस्त कॉलोनियां, बांए दोशी वाटिका, दांये टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे तक, बोराज रोड की बस्तियां, नागफणी, बाबूगढ, गंज क्षेत्र, कांकरदा भूणाभाय, चाचातोें की ढाणी, राजस्व ग्राम बंदिया, पवनसुत कॉलोनी माया मंदिर के आस पास का क्षेत्र, घूघरा बस्ती, इंदिरा कालोनी ,मीरशाह अली, भोपाें का बाडा, लोहाखान, पीलीखान, पुलिस लाइन, सिविल लाईन, शास्त्री नगर, जवाहर नगर, दाता नगर, जटिया हिल्स एवं कायस्थ कॉलोनी के लिए समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम के अधीक्षण अभियंता श्री अरविन्द यादव को सम्पूर्ण चारदीवारी क्षेत्र (पुराने परकोटे के अंदर), अंदरकोट, तारागढ़, पड़ाव, ऊसरी गेट, केसरगंज, रावण की बगीची, चटाई मौहल्ला, ब्लू केसल, माली मौहल्ला, नगीना बाग, काला बाग, ब्रह्मपुरी, हाथीभाटा, बाडा पीर, रैगर बस्ती, हरिजन बस्ती, ट्राम्बे, माली मौहल्ला, नवाब का बेडा, नवाब मौहल्ला, सम्पूर्ण पहाडगंज क्षेत्र, सम्पूर्ण आशागंज क्षेत्र, बाबू मौहल्ला, ईसाई मौहल्ला, सम्पूर्ण रेल्वे क्वार्टर एवं जौंसगंज क्षेत्र के लिए समन्वयक अधिकारी होंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अनूप गेराना गढ़ी मालियान क्षेत्र, अशोक नगर, सुभाष नगर, खानपुरा, चन्द्रवरदायी नगर, रामगंज क्षेत्र , अजय नगर क्षेत्र, गौतम नगर, न्यू गोविन्द नगर, चन्द्र नगर, विज्ञान नगर, परबतपुरा, माखुपुरा क्षेत्र, आदर्श नगर, बालूपुरा, बिहारी गंज, भजनगंज, श्रृंगार बावडी, धोलाभाटा, कल्याणीपुरा, किरानीपुरा, आम का तालाब, गुलाबबाडी, नाका मदार, एकता नगर, पाल बीचला, तोपदड़ा, गोल्फ कोर्स रोड, क्षेत्र के पास के समस्त रेल्वे क्वाटर्स, मयूर कॉलोनी, जादूघर बस्ती, नगरा क्षेत्र, अलवर गेट, लुहार बस्ती, राबडिया मौहल्ला, 9 नम्बर पेट्रोल पम्प तक का क्षेत्र ,कुन्दन नगर एवं कन्टोंमेन्ट क्षेत्र के समन्वयक अधिकारी होंगे।

error: Content is protected !!