बिजली चोरों का बस ना चला तो महिलाओं को आगे कर दिया

अजमेर, 27 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ जारी अभियान में अब तक 62.48 करोड़ रूपये का जुर्माना वसूला गया है। डिस्कॉम ने उद्योगों, घरेलू व कृषि कनेक्शन, फैक्ट्री आदि से बिजली चोरी पकड़ी है। नागौर में अवैध ट्रांसफार्मर उठाते समय बिजली चोरों ने महिलाओं को आगे कर दिया। डिस्कॉम ने इन सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर जुर्माना लगाया है।
प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि निगम द्वारा चलाये जा रहे हल्ला बोल 2.0 अभियान के तहत पिछले 8 सप्ताह में बिजली चोरों पर 62.48 करोड़ रुपयों का निर्धारण किया है। इस सप्ताह भी निगम ने लगभग बिजली चोरों पर 8.48 करोड़ रुपयों का निर्धारण किया है।

प्रबन्ध निदेशक श्री भाटी ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि विभिन्न जिलों में उद्योग, होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, चिलिंग प्लांट, मोबाइल टॉवर, कोल्ड स्टोरेज और पैट्रोल पम्प से बिजली चोरी हो रही है। निगम ने योजना बना कर इन पर छापा मारा तो बड़ी संख्या में बिजली चोरी सामने आई।
उन्होंने बताया कि इस सप्ताह निगम के 959 इंजीनियरों ने 11 जिलों में 7934 परिसरों की जांच की। जिसमें 4071 जगह विद्युत चोरियाँ पकडी गई। निगम ने बिजली चोरों पर 8.48 करोड रूपये का निर्धारण किया गया है। डिस्कॉम की टीम को यह बडी सफलता मिली है।
उन्होंने बताया कि डिस्कॉम की टीम ने इस बार बिजली चोरी के 3559 मामले पकड़े जिन पर 7.67 करोड़ रूपयों का निर्धारण किया गया है तथा इसके अतिरिक्त डिस्कॉम ने 512 जगह विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामलें दर्ज किए जिसमें 81.70 लाख रुपयों का निर्धारण किया गया है।
प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस.भाटी ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी, जिससे विद्युत छीजत में कमी की जाकर सरकार के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। निगम ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक पिछले 8 सप्ताह में 66879 जगहों पर छापे मारे। इनमें 33005 जगहों पर चोरी सामने आई। निगम ने इन चोरों पर अब तक 62.48 करोड़ रुपयों का निर्धारण किया है।

डिस्कॉम में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक कल
अजमेर, 27 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक मंगलवार 28 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे डिस्कॉम प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। बैठक में डिस्कॉम के तहत आने वाले 12 वृत्तों के वरिष्ठ अधिकारीगण भाग लेंगे।
बैठक में कोरोना वायरस से बचाव के तरीके, टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन, स्ट्रीट लाईट एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, औसत बिलिंग, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट, फोटो रीडिंग, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।

error: Content is protected !!