टाटा पावर की ‘‘भुगतान करो और जीतो योजना’’ का लॉटरी के माध्यम से परिणाम घोषित

टाटा पावर द्वारा डिजीटल भुगतान को प्रोत्साहन देने हेतु अक्टूबर 2019 में ‘‘डिजीटल भुगतान करो और जीतो योजना’’ का शुभारम्भ किया गया था। यह योजना मार्च, 2020 तक के लिए मान्य थी तथा इस अवधि में जिस किसी उपभोक्ता ने डिजीटल माध्यम से अपने बिलों का भुगतान किया था उन सभी उपभोक्ताओं को इस योजना में शामिल किया गया है। सोमवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अजमेर के पंचशील स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में प्रबन्ध निदेशक, अविविनिलि., अजमेर श्री वी.एस. भाटी एवं सीईओ टीपीएडीएल, श्री गजानन काले द्वारा लॉटरी के माध्यम से सभी योग्य उपभोक्ताओं के नामों की लॉटरी निकाली गई। लॉटरी द्वारा उपरोक्त अवधि में प्राप्त 41232 उपभोक्ताओं के नामों में से 19 विजेताओं के नाम लॉटरी के माध्यम से निकाले गये, जिसमें प्रथम पुरस्कार श्री संदीप गोयल, द्वितीय पुरस्कार श्री भागचन्द सतरवाल तथा तृतीय पुरस्कार श्री महेन्द्र सिंह को प्राप्त हुआ। टाटा पावर द्वारा प्रथम विजेता को लेपटॉप, द्वितीय को वाटर प्यूरीफायर और तृतीय विजेता को माइक्रोवेव ऑवन देकर सम्मानित किया जायेगा, अन्य सभी 15 विजेताओं को 4 एल.ई.डी. बल्ब सेट देकर सम्मानित किया जायेगा।
डिजीटल भुगतान प्रोत्साहन के क्रम में टाटा पावर द्वारा इस अवधि में जिस उपभोक्ता द्वारा प्रथम बार डिजीटल माध्यम से भुगतान किया गया, उसे भी लॉटरी द्वारा विशेष पुरस्कार माइक्रोवेव ऑवन देकर सम्मानित किया जायेगा। निकाली गई लॉटरी में श्री कुकाराम पुत्र श्री रहीम खान को यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। सभी विजेताआंें को दिनांक 04.08.2020 को टाटा पावर के वैशाली नगर स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय पर प्रातः 10ः00 बजे पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में श्री वी.एस. भाटी, प्रबन्ध निदेशक, अविविनिलि., अजमेर, श्री गजानन काले, सीईओ, टीपीएडीएल, अजमेर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!