AAP कार्यकर्ताओं ने किया जनसम्पर्क और जानी सच्चाई

मीना त्यागी
आज दिनांक 28-7-20 को आम आदमी पार्टी अजमेर के कार्यकर्ताओं ने जादूगर क्षेत्र में जनसम्पर्क कर क्षेत्रवासियों से संवाद किया।
पिछले सत्तर साल से अनदेखी का दंश झेल रहे नागरिकों ने अपना दुःख साझा किया।
ज़िलाध्यक्ष मीना त्यागी के अनुसार उधड़ी सड़क , घरों में पानी की मार देती नालियाँ , कम प्रेशर से आता पानी , शौचालयों का अभाव आदि कई समस्याओं से जूझते नागरिकों ने कोरोना काल में आर्थिक समस्या का वर्णन कर क़र्ज़ ले कर बिजली के बिल भरने की बात दोहराई।
आज उस क्षेत्र के होम क्वारेनटाइन परिवारों से भी बात के दौरान प्रशासन के दावों की पोल खुली और सच्चाई से सामना हुआ।
अजमेर प्रशासन का दावा है कि लगातार मॉनिटरिंग और दवाई की व्यवस्था है और oxymeter दिया गया है , पीड़ितों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। ना कोई मॉनिटरिंग हो रही है और ना oxymeter दिया गया है और ना ही पाँच दिन बाद कोई दवाई की व्यवस्था है।
पार्टी के दक्षिण विधानसभा प्रभारी देवांशु भट्टाचार्य के नेतृत्व में तीन तीन मेम्बर सहित चार टीमों ने आज का सर्वे कार्य किया। सर्वे कार्य में चंदर बालानी , हेमेंद्र मिश्रा , आफ़ाक खान , प्रशांत मिश्रा , मुकेश मंडावरिया सहित कई कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई।

error: Content is protected !!