लुहार बस्ती के एक सौ इक्कावन मासूमों के चहरों पर राखी पर्व से पूर्व मुस्कराहट दी

लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम सेवा भारती अजमेर महानगर के संयुक्त तत्वावधान में पंचशीलनगर स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर झलकारी नगर की लुहार बस्ती में रहने वाले एक सौ इक्कावन से अधिक बच्चों को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन अतुल मधु पाटनी और सेवाभारती के महानगर मंत्री विकास पाराशर के सहयोग से एवम क्लब के वरिष्ठ साथी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आर पी अग्रवाल के संयोजन में व सेवा भारती व राष्ट्रीय स्वयं संघ के पदाधिकारियों एवम स्थानीय पार्षद प्रकाश मेहरा के आथित्य में नए वस्त्र भेंट कर खुशियां प्रदान की गई।
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि इस अवसर पर एक जरूरतमंद परिवार की बालिका के विवाह हेतु भारी बेस व साड़ी भेंट की गई। इस अवसर पर लायन अतुल पाटनी ने मंदिर संमिति को आर्थिक सहयोग किया साथ ही सभी बच्चो को वॉशेबल फ़ेसमास्क देकर सेवा भारती चित्तौड़ प्रान्त के सहमंत्री मोहनलाल खंडेलवाल द्वारा नियमित दिनचर्या में इसके उपयोग की शपथ दिलाई। साथ ही उपस्थित जनसमुदाय को पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने प्राज्ञ सेवा समिति के सहयोग से प्राप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होमियोपेथिक डॉक्टर गोपीकिशन के निर्देशन में निर्मित होमियोपैथी पिल्स का उपयोग समझाते हुए शीशियां भी वितरित की गई।
इस अवसर पर क्लब सचिव लायन रूपेश राठी,पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आर पी अग्रवाल,क्लब कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी, सेवाभारती के चित्तौड़ प्रांत सहमंत्री श्रीमान मोहनलाल जी खंडेलवाल,मोहन लाल जी यादव (सेवा भारती महानगर अध्यक्ष) श्रीमान विकास जी पाराशर (सेवा भारती महानगर मंत्री) श्रीमान राजेश जी खत्री (विभाग प्रौढ़ प्रमुख) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रीमान खाजुलाल जी चौहान (विभाग संपर्क प्रमुख आर एस एस) श्रीमान श्याम बिहारी जी शर्मा (विभाग व्यवस्था प्रमुख )श्रीमान सीमांत जी (महानगर संपर्क प्रमुख )श्रीमान अशोक जी टेवानी (नगर संघचालक) श्रीमती सीमा पाराशर (सेवा भारती महानगर महिला संयोजिका) सेवा भारती श्रीमती रोहिणी जी नाथू (महानगर महिला सह संयोजिका) श्रीमान रमेश जी मेघवाल श्रीमान प्रकाश जी मेहरा (पार्षद) श्रीमान मयंक जी भारद्वाज श्रीमान वेद प्रकाश जी श्रीमान ब्रह्मदेव जी व् अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति व सहयोग रहा
अंत मे सेवाभारती के महानगर मंत्री विकास पाराशर,व मंदिर समिति अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश खत्री ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
लायन रूपेश राठी सचिव

error: Content is protected !!