सहस्त्रधारा पूजन कर कोराना वायरस छुटकारा के लिये संतो ने की विशेष पूजा अर्चना

अजमेर 2 अगस्त- अखिल भारतीय सिन्धु संत समाज ट्रस्ट की ओर से देश दुनिया में कोरानावयरस संक्रमण के कारण हो रही बीमारी से छुटकारा पाने की प्रार्थना के लिये ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर में सहस्त्रधारा कर विशेष पूजन महंत स्वरूपदास उदासीन के सानिध्य में सम्पन्न की। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, हरीशेवा सनातन आश्रम भीलवाडा का अयोध्या समारोह में सम्मिलित होने के लिये अभिनन्दन कर आर्शीवाद लिया गया।
सन्त गौतमदास ने बताया कि पूजन में सांई ईसरदास, ईश्वर गोविन्धधाम, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास, श्रीराम विश्वधाम के सांई अर्जुनदास, संतदास के सानिध्य में भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, पार्षद मोहन लालवाणी के साथ आचार्य पं.चन्द्रस्वरूप शास्त्री, पं. कमल दाधीच व पण्डित विष्णुप्रसाद शास्त्री द्वारा आयोजन पूजन किया गया।
कार्यक्रम में कन्हैयालाल खानचंदाणी, घनश्याम आडवाणी, नरेन्द्र बसराणी, दीपक बालाणी, महेश मूलचंदाणी, गोवर्धनदास मोटवाणी, शंकर सबनाणी, लक्षमणदास दौलताणी, प्रकाश मूलचंदाणी, अशोक सोनी सहित सेवाधारी उपस्थित थे।
महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन का किया अभिनंदन
आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम मन्दिर शिलान्यास समारोह के लिये होने वाले भूमि पूजन में ट्रस्ट के संरक्षक महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, हरीशेवा सनातन आश्रम भीलवाडा सम्मिलित होगें। उनके अजमेर आगमन पर संतो महात्माओं व सेवाधारियो ने अभिनन्दन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर हंसराम जी ने कहा कि भीलवाडा स्थित हरीशेवा उदासीन सनातन आश्रम में तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रंगीन विद्युत सजावट, स्वागत द्वार, मंगल शहनाई वादन सहित जरूरतमंद परिवारों व सेवाधारियो के लिये लड्डुओं का वितरण भी किया जायेगा। महंत स्वरूपदास उदासीन ने कहा कि 500 वर्षाें के संघर्ष के बाद ऐसे अवसर पर महामण्डलेश्वर हंसराम जी का सम्मिलित होना गर्व के साथ आंनद की अनुभूति है। शहर के प्रमुख मन्दिरों, दरबारों में भी दीपोत्सव के साथ प्रसाद वितरण किया जायेगा। अपने अपने परिवारों के साथ प्रतिष्ठानों पर भी दीपक जलाकर पूजन किया जायेगा।

error: Content is protected !!