मातृभाषा सिन्धी के ज्ञान से इतिहास की भी पूर्ण जानकारी-कैलाशचन्द्र शर्मा

राज्यस्तरीय डिजीटल प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
9 अगस्त- मातृभाषा सिन्धी के ज्ञान के साथ इतिहास की भी पूर्ण जानकारी के लिये ऐसे डिजीटल प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर युवा पीढी को संस्कारों से जोडने का कार्य भारतीय सिन्धु सभा ने किया गया है ऐसा मार्गदर्शन सभा के मार्गदर्शक कैलाशचन्द्र शर्मा ने राज्यस्तरीय डिजीटल प्रतियोगिता के लाटरी से परिणाम घोषित करते समय कहे। उन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत मातृभाषा में अध्ययन कराने के प्रावधान से सिन्धी भाषा को बढावा मिलेगा और सिन्धु सभा बाल संस्कार शिविरों के माध्यम से कार्य प्रतिवर्ष कर रही है।
प्रतियोगिता संयोजक व प्रदेश भाषा साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार गेहीमल बजाज हनुमानगढ, द्वितीय अशोक कुमार किशनाणी जयपुर व तृतीय सूरज मिठिया श्रीगंगानुसर घोषित किये गये इसके अलावा 48 जिला स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा की गई।
प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि विजतेओं को 14 अगस्त को आयोजित होने वाले सिन्ध स्मृति दिवस पर प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय विजेताओं का सम्मान व प्रोतहासन राशि भी प्रदान की जायेगी। राज्य स्तरीय तीन विजेताओं को शाॅल, स्मृति चिन्ह के साथ राशि 2100, 1100 व 501 नकद राशि व जिला स्तरीय तीन तीन पुरस्कार भी लाटरी से दिये जायेगें।
प्रदेश महामंत्री दीपेश सामनाणी ने बताया कि घरो पर रहकर इस प्रतियोगिता में भागीदारी सुनश्चित की गई इसमें सिन्धु सभा की 90 ईकाईयों की ओर से राज्य के सभी जिलों में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कमल राजवाणी, रमेश खत्री, चन्दन प्रकाश, हीरालाल,जयप्रकाश नारायण परनामी उपस्थित थे।
प्रदेश संगठन महामंत्री डाॅ. कैलाश शिवलाणी ने बताया कि संविधान की आठवीं अनुसूची में सिन्धी भाषा की मान्यता दिवस 10 अप्रेल व चेटीचण्ड से सम्बंधित आलेख जो गोविन्दराम माया (जयपुर) द्वारा लिखित राज्य के विभिन्न संगठनों के वहाटसअप ग्रुपों के माध्यम से राज्यभर में 596 परिवारों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये पूर्व कुलपति मनोहरलाल कलरा, सुरेश कटारिया, लेखराज माधू, राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी के मार्गदर्शन में सह संयोजक नवलकिशोर गुरनाणी, रमेश केवलाणी, गंगाराम ईसराणी(जयपुर) महेश टेकचंदाणी (अजमेर) राधाकिशन शिवनाणी (पाली) गिरधारीलाल ज्ञानाणी, (खैरथल) घनश्याम मेंघवाणी (हनुमानगढ) गुलाबराय मीरचंदाणी (भीलवाडा) मोहिनी साधवाणी (उदयपुर) सुरेश खेसवाणी (बीकानेर) राजा संगताणी (बालोतरा) चन्द्रप्रकाश खूबचंदाणी (कोटा) द्रोपदी केसवाणी (जोधपुर) महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष ग्वालाणी सहित ईकाई कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।

(दीपेश सामनाणी)
9460725909

error: Content is protected !!