मार्टिण्डल ब्रिज-बाटा तिराहे से केसरगंज आर्य समाज मार्ग का आवागमन खुलवाने की मांग की

अजमेर दिनांक 10/08/2020 केसरगंज व्यापारिक संघ के व्यापारियों ने आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी से मुलाकात की जिसमें अजमेर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता विकास अग्रवाल एडवोकेट ने उन्हें व्यापारियों की पीड़ा से अवगत कराते हुए बताया कि पिछले लगभग 1 माह से केसरगंज आर्य समाज मार्ग पर ट्रैफिक का आवागमन मार्टिण्डल ब्रिज से बाटा तिराहे होकर केसर गंज की ओर बिल्कुल रोक दिया गया है जिससे केसरगंज आर्य समाज मार्ग पर स्थित दुकानों का व्यापार चौपट हो गया है, ग्राहकी के अभाव में दुकानदारों का जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि यदि व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर समान रख कर अतिक्रमण नहीं करेंगे तो उक्त रास्ता ट्रैफिक के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। केसर गंज व्यापारिक संघ के सचिव जय गोयल ने बताया कि इस मुद्दे पर शाम को व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी व्यापारियों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि वे अपनी दुकान का सामान बाहर रखकर अतिक्रमण नहीं करेंगे और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगें। कल इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटी को भी अवगत करा कर संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को आदेश देने के लिए आग्रह किया जाएगा। आयोजित बैठक में संघ के प्रवक्ता विकास अग्रवाल एडवोकेट व सचिव जय गोयल सहित संघ के अध्यक्ष रमेशचंद जैन, अशोक गांधी, महेश खंडेलवाल, कैलाश अग्रवाल, अंकुल गोयल, संजय गोयल, विक्रम गुप्ता, मनीष गुप्ता, जय बूलचंदानी, राजीव गोयल, अंशु गोयल, कुुुणाल अग्रवाल आदि मौजूद थे।
विकास अग्रवाल एडवोकेट
प्रवक्ता
अजमेर व्यापार महासंघ व केसर गंज व्यापारिक संघ
9829535678 मो.

error: Content is protected !!