केकड़ी13 अगस्त(पवन राठी)अगस्त क्रांति भारत छोड़ो आंदोलन के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रंखला में गुरुवार को नगर पालिका रंगमंच पर उपखंड स्तरीय कोराना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित थे व विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति विकास अधिकारी कुशलेश्वर सिंह, सीबीईओ प्रेमचंद मोची बीसीएमएचओ लालाराम मीणा,बीईओ राधेश्याम कुमावत थे।मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने कोरोना योद्धाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व में जब कोरोना महामारी के कारण आमजन त्रस्त था व लॉक डाउन के कारण घरो में बैठे थे इस मुश्किल समय मे इन सभी योद्धाओ ने अपनी सेवाएं देकर मुश्किल समय मे कार्य किया जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है कोविड19 संक्रमण काल मे कोरोना योद्धाओ ने अविष्मरनिय योगदान दिया,कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण काल में अपनी विशिष्ट सेवाएं देने वाले
चिकित्सा विभाग,शिक्षा विभाग,आंगनबाड़ी व नगरपालिका के कुल 150 कर्मियों को सम्मानित किया गया।