अजमेर, 14 अगस्त। देश का 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अजमेर जिला प्रशासन के अधिकारिक फेसबुक पेज पर लाईव देखा जा सकता है। सूचना जन सम्पर्क विभाग द्वारा कार्यक्रम का फेसबुक पेज @DistrictAjmerAdministration पर लाइव कवरेज किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जो लोग जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहें है तथा जिले के सभी नागरिक प्रशासन के फेसबुक पेज @DistrictAjmerAdministration पर इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को लाइव देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से देखा जा सकता है। इसके तहत सुबह 9.05 बजे मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक झंडारोहण करेगी। इसके बाद परेड निरीक्षण, मार्चपास्ट, महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन, नगाडा वादन, सामूहिक नृत्य, आत्मरक्षा प्रदर्शन, व्यायाम तथा राष्ट्रगान होगा।