लाॅकडाउन में जनसेवा के लिए भामाशाहों का अभिनन्दन

अजमेर, 20 सितम्बर।
अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर के उन भामाशाहों को सम्मानित किया जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लाॅकडाउन के समय जरूरतमंद लोगों की खुले हाथ से सहायता की थी। देवनानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर 14 से 20 सितम्बर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाये गये सेवा सप्ताह के समापन पर 70 भामाशाहों द्वारा मानवता के हित में विभिन्न माध्यमों से की गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उनका अभिनन्दन किया गया।
विधायक देवनानी ने सम्मान समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा व जरूरतमंद की मदद करना हमारी भारतीय संस्कृति की परम्परा रही है। इसी परम्परा को निभाते हुए अजमेर के व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओं, युवाओं ने भामाशाह की भूमिका निभाते हुए लाॅकडाउन के समय जब दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, रोज कमाकर खाने वाले तथा अन्य जरूरतमंद लोगों की स्थिति बहुत दयनीय हो गई थी तब खुले हाथ से उनकी हरसम्भव सहायता की थी। भामाशाहों की सहायता से ही लाॅकडाउन की लम्बी अवधि में भी क्षेत्र में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहा तथा उनकी अन्य जरूरतों की भी पूर्ति सम्भव हो सकी। देवनानी ने कहा कि ऐसे कठिन समय में भामाशाहों द्वारा की गई सेवाएं प्रंशसनीय होने के साथ ही अभिनन्दनीय भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे भामाशाहों को सम्मानित करते हुए वे आज स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष डाॅ. प्रियशील हाड़ा ने भामाशाहों का अभिनन्दन करते हुए उनके द्वारा की गई जनसेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी जी के जन्मदिवस पर मनाये गये सेवा सप्ताह के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान, दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग उपकरण व चश्में प्रदान, वृक्षारोपण, गरीब बस्ती व अस्पताल में फल वितरण, ब्लड डोनेशन, स्वच्छता अभियान व नेत्रदान संकल्प भराने के कार्य भी किये गये।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा के शहर प्रवक्ता सतीश बंसल ने किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 70 भामाशाहों को माला पहनाकर, शाॅल ओढ़ाकर व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। निवर्तमान पार्षद ज्ञान सारस्वत ने कार्यक्रम में आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इन भामाशाहों को किया सम्मानित:
श्री रमेश अग्रवाल, सुबोध जैन, आर.डी. थारवानी, गोविन्द खटवानी, रमेश लाखोटिया, सुनील कुमार गोयल, राधा स्वामी सत्संग ब्यास, अतुल पाटनी, जतोई दरबार, महेश अग्रवाल, अक्षय पात्र, गौरव गर्ग, रमेश मोटवानी, गोविन्द गर्ग, शकुंतला बाघमार, संजय गर्ग, अशोक विजयवर्गीय, इन्द्रचन्द पोखरणा, कुलवंत सिंह कोचर, प्रकाश रामचंदानी, भगवती सिंह, अग्रवाल समाज अजमेर, हीरू हासानी, राजू जसवानी, धर्मेन्द्र सिंह चैहान, मनोज नानकानी, बाबूलाल साहू, महेन्द्र मित्तल, अभिषेक वर्मा, कैलाश चैहान, शंकर सिंह रावत, चन्द्रेश सांखला, राहुल जयसवाल, रमेश चेलानी, हनुमान दयाल बंसल, लायन्स क्लब अजमेर वेस्ट, प्रकाश प्रजापति, अनीश मोयल, महेन्द्र सिंह रावत, प्रशान्त अग्रवाल, नारायण गुर्जन, राजेन्द्र मित्तल, अशोक शर्मा, राकेश पालीवाल, राधाकिशन आहूजा, राजेश श्रीवास्तव, पवन अग्रवाल, अमित भंसाली, तुलसी मोटवानी, महेन्द्र जादम, विकास लालवानी, सुनील भाटी, ज्ञान सारास्वत, सतीश बंसल सहित 70 भामाशाह सम्मानित हुए।

error: Content is protected !!