गजराज सिंह राठौड़ को पीएचडी की उपाधि

जिले के राजकीय ओसवाल जैन माध्यमिक विद्यालय में शा. शिक्षक के पद पर कार्यरत गजराज सिंह राठौड़ को अपने पीएचडी शोध के उपरांत यह उपाधि प्रदान की गई राठौड़ ने शोध देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के शारीरिक शिक्षा संकाय के प्रोफेसर विवेक बी. साठे के निर्देशन में पूर्ण किया। डॉ. राठौड़ का अनुसंधान
“ए क्रॉस सेक्शन स्टडी ऑन द इंपैक्ट ऑफ स्पेसिफिक डिजाइन इंटरवेंशन प्रोग्राम ऑन द मोटर फिटनेस ऑफ स्कूल चिल्ड्रन”
था । वायवा वोस डिफैंड करने के दौरान रायपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव चौधरी ने मुख्य विशेषज्ञ की भूमिका निभाई। राठौड़ पूर्व में 3 वर्षों तक दयानंद महाविद्यालय में शा. शिक्षा संकाय में व 8 वर्षों तक संस्कृति द स्कूल में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं डॉक्टर राठौड़ इससे पूर्व एमफिल व यूजीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली व्याख्याता पात्रता परीक्षा नेट भी पास की हुई है वर्तमान में राठौड़ शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता एवं कोच भी हैं।

error: Content is protected !!