योगी सरकार की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा

1 अक्टूबर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता व राजीव गांधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी, एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जिस तरह लाठीचार्ज धक्का-मुक्की एवं मारपीट कई की गई है, उसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। गंगवाल व गुप्ता ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गत दिवस हाथरस में जो जगन्य निर्मम हत्या कांड हुआ उसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी शांति पूर्ण तरीके से पैदल बिना किसी भीड़ के उनके परिजनों से मिलने जा रहे थे। परंतु दुर्भाग्य की बात है यूपी पुलिस ने उनको रास्ते में रोक के उनके एवं सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ जमकर मारपीट की गई कार्यकर्ताओं के सर फट गए और गिरफ्तार भी किए गए। लोकतंत्र में इस तरह की घटना बहुत ही निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है । पुलिस का अमानवीय चेहरा कल रात को भी देखने को मिला जब उन्होंने उस बिटिया का गुपचुप तरीके से बिना परिजनों के बिना हिंदू रीति रिवाज के आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिया। किसी भी परिजन को नहीं बुलाया। किसी भी पंडित वह हिंदू रीति रिवाज का प्रयोग नहीं किया। शर्म आती है हमें आज ऐसे समाज में रहते हैं जहां पर राजनीति इतनी गंदी हो गई है सिर्फ अपने हित की सोचते हैं समाज हित के बारे में कोई सोचता है तो उसे गिरफ्तार कर लिए जाते हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शांतिपूर्ण तरीके से सिर्फ उस परिवार से मिलने जा रहे थे। उनके दुख दर्द में अपना हाथ बढ़ाने जा रहे थे। हम उत्तर प्रदेश की इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। गंगवाल व गुप्ता ने बताया योगी सरकार अपने घिनौने कार्यों को छुपा ने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। निंदा करने वालों में। चंद्र प्रकाश शर्मा, अमित कुमार शर्मा, विकास अग्रवाल, शरद कपूर, प्रहलाद माथुर ,मेहुल मनिहार, कुलदीप प्रजापति, अतुल अग्रवाल, अभिनव चौधरी। अपूर्व गुप्ता राजकुमार गर्ग, शमसुद्दीन हेमराज खारोलिया आदि प्रमुख थे ।

error: Content is protected !!