नो मास्क नो एंट्री के बैनर लगाकर किया जागरूक

अजमेर । जिला प्रशासन द्वारा कोविंड 19 संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा आज अजमेर शहर के सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी संस्थान एवं सार्वजनिक स्थानों पर श्री राजेंद्र गोयल एवं श्री शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में नो मास्क नो एंट्री के बैनर लगाकर आम जनों को जागरूक किया।

जवाहर फाउंडेशन द्वारा पूर्वांचल जन चेतना समिति के सहयोग से जिला कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय,अटल सेवा केंद्र,अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर, जिला रसद अधिकारी कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा, अजमेर विकास प्राधिकरण, पुलिस लाइन ,रोडवेज बस स्टैंड, सिविल लाइन थाना, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयाल वीणा चैरिटेबल ट्रस्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, केसर बाग पुलिस चौकी, गंज थाना, दरगाह थाना, अंदर कोट पुलिस चौकी, आनासागर पुलिस चौकी घाटी वाले बालाजी सोनी जी की नसिया जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय आउटडोर अस्थि रोग विभाग आउटडोर आपातकालीन आउटडोर यूरोलॉजी आउटडोर हृदय रोग विभाग आउटडोर मेडिकल कॉलेज थाना सदर कोतवाली, मदार गेट चौकी,क्लॉक टावर थाना, रेलवे स्टेशन, केसर गंज चौकी भगवान गंज चौकी साईं बाबा मंदिर रामगंज थाना रामगंज चौकी आदर्श नगर थाना आदर्श नगर चौकी सुभाष उद्यान यातायात पुलिस थाना अरबन हाट बाजार क्रिश्चियन गंज थाना क्रिश्चियन गंज चौकी सहित 100 से अधिक स्थानों पर नो मास्क नो एंट्री बैनर लगाकर आमजन को कोविड19 संक्रमण के प्रति जागरूक किया !

जवाहर फाउंडेशन के शिव कुमार बंसल ने बताया कि टीम जवाहर फाउंडेशन द्वारा सरकारी महाविद्यालय सरकारी विद्यालय राजकीय अस्पताल राजकीय डिस्पेंसरी एवं सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से बैनर लगाकर आमजन को कोविड 19 संक्रमण के प्रति जागरुक किया जायेगा।

जवाहर फाउंडेशन टीम के सदस्य श्री महेश चौहान श्री विजय सोनी श्री मामराज सेन श्री सागर मीणा श्रीमती सब्बा खान श्री गणेश चौहान श्री सौरभ यादव श्री राव तुषार सिंह यादव श्री अजय बंसल श्री नरेंद्र तुनवाल श्री सुनील धानका श्री चंद्रेश सुनिया श्री निखिल टंडन श्री प्रेम सिंह गौड़ सुशीला गहलोत ज्योति करवानी आदि ने विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाए एवं आमजन को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने के लिए जागरूक किया एवं जरूरतमंदों मास्क वितरित किए।

error: Content is protected !!