फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी घोषित

पूजा व दीपावली जैसे त्योहारों के आगामी त्योहारी सीजन में यात्रिओं की सुविधा व अतिरिक्त यात्रीभार के मद्देनजर अजमेर मंडल के आबूरोड व मारवाड़ जं से संबंधित संचालित की जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों जो कि पूर्णतया आरक्षित रेलसेवायें होंगी, की समय सारणी घोषित कर दी गयी है ।
ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेने इस प्रकार है –

(1) अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक)
गाडी संख्या 02990, अजमेर-दादर सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.10.20 से 29.11.20 तक (18 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को अजमेर से 19.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.40 बजे दादर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02989, दादर-अजमेर सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.10.20 से 30.11.20 तक (18 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार, शनिवार व सोमवार को दादर से 14.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.15 बजे अजमेर पहुचेगी। यह गाड़ी मार्ग के ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाणा, अहमदाबाद, नाडियाड जंक्शन, बड़ोदरा जंक्शन, सूरत, नवसारी, वलसाड तथा बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी-02, थर्ड एसी-05, द्वितीय शयनयान-07 तथा सामान्य श्रेणी -04 सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

(2) श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल
गाडी संख्या 09708, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.10.20 से 30.11.20 तक (42 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 21.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 06.35 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09707, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.10.20 से 02.12.20 तक (42 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से 20.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 07.30 बजे श्रीगंगानगर पहुचेगी। यह गाड़ी मार्ग के सादुलशहर, हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़ टाउन, ऐलनाबाद, नोहर, तहसील भादरा, सादुलपुर, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, सीकर, रींगस, गोविंदगढ़ मलिकपुर, जयपुर, आसलपुर जोबनेर, फुलेरा, नरेना, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, सोमेसर, रानी, फालना, जवाई बांध, नाना, पिंडवाड़ा, स्वरूपगंज, आबूरोड, पालनपुर, छापी, सिद्धपुर, कलोल, साबरमती, अहमदाबाद, आनंद, बड़ोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वापी, दहानू रोड, बोरीवली, अंधेरी, स्टेशनों पर ठहराव करेगी| इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी-02, थर्ड एसी-06 द्वितीय शयनयान-07, सामन्य श्रेणी04 डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे |

(3) बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
गाडी संख्या 02473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.10.20 से 30.11.20 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02474, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.10.20 से 01.12.20 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से 14.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.25 बजे बीकानेर पहुचेगी। यह रेलसवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड, मारवाड जं., जवाई बाँध, आबूरोड, पालनपुर, ऊंझा, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद जं., आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड तथा बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी-01, थर्ड एसी-05, द्वितीय शयनयान-07 व सामान्य श्रेणी के 04 डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!