40 वर्षो से बंद पड़ा रास्ता खुला, सुविधा के लिए बनाई हाथों हाथ गे्रवल सड़क

अजमेर, 16 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक की पहल पर आरम्भ हुए रास्ता खोलने के अभियान के तहत 40 से अधिक वर्षों से बंद पड़ा रास्ता खुलने से आमजन को राहत मिली।
सम्भागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने बताया कि अजमेर जिले की अंराई पंचायत समिति की सिरोंज ग्राम पंचायत में एक रास्ते को पिछले 40-50 वर्षों से अतिक्रमी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर अवरूद्ध कर रखा था। इसे हटवाने के संबंध में ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर प्रयास किए लेकिन सफलता नही मिली।
उन्होंने बताया कि रास्ता खोलने के लिए संभाग के चारों जिलों में विशेष अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम तथा राजस्थान खातेदारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी । सिरोंज ग्राम पंचायत में इस अवरूद्ध रास्ते को खुलवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही की गई। जेसीबी सहित अन्य संसाधनों का उपयोग कर अतिक्रमण हटाया गया। इसके तुरन्त पश्चात पूरे रास्ते पर गे्रवल सड़क बनाकर ग्रामीणों को राहत पहुंचायी गई।

error: Content is protected !!