भाजयुमो ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए किया जागरूकता स्टीकर का विमोचन

आज दिनांक 23-10- 2020 को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह एवं राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश जी पूनिया के 56 में जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ प्रिय शील हाडा के नेतृत्व में विश्वव्यापी कोरोना महामारी से बचाव के लिए एवं उसकी जागरूकता के लिए एक जागरूकता स्टीकर का विमोचन किया गया इसके अंतर्गत डॉक्टर प्रियशील हाडा ने कार्यकर्ताओं को इस महामारी से बचाव के लिए बारे में संबोधित करते हुए कहा कि इस महामारी का बचाव ही एकमात्र उपचार है और आप नियमित रूप से सदैव मास्क का उपयोग करें, उचित दूरी बनाए रखें इन सभी बातों का अनुसरण करें तो कोराना जैसी वैश्विक महामारी से आसानी से निपटा जा सकता है. इसके बाद भाजयुमो शहर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह राठौड ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हमारी केंद्र सरकार राष्ट्रहित में कार्य कर रही है और अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि इस बीमारी को एकजुटता के साथ ही हराया जा सकता है आप सभी हिम्मत से काम लें और धैर्य से काम ले और उचित नियमों का पालन करें. अंत में इस कार्यक्रम के संयोजक रवि साहू ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में जिला संयोजक एडवोकेट शैलेंद्र सिंह परमार,अंकित गुर्जर, सुमन साहू,गोविंद लखन , पवन साहू, योगेन्द्र सिंह, अंकित डांगोरिया, ऋषि मंगलानी, पवन साहू, कुलदीप सिंह,कुलदीप साहु, नितेश,अभय झाला,हितेश, सूरज रावत, दीप्ती, रेनू , सुशील चौधरी,मयंक यादव आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!